Advertisment

The Great Indian Family Review: विक्की ने फिर जीता दिल ! बड़े प्यारे अंदाज में दमदार संदेश देती फिल्म, जानें रिव्यू

हिंदू -मुस्लिम का मुद्दा उठता आया है वहीं पर इस मुद्दे पर ही मजेदार अंदाज में अच्छा मैसेज देती फिल्म फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' चर्चा  में आई है।

author-image
Bansal News
The Great Indian Family Review: विक्की ने फिर जीता दिल ! बड़े प्यारे अंदाज में दमदार संदेश देती फिल्म, जानें रिव्यू

The Great Indian Family Review: हमेशा से देश में जहां पर हिंदू -मुस्लिम का मुद्दा उठता आया है वहीं पर इस मुद्दे पर ही मजेदार अंदाज में अच्छा मैसेज देती फिल्म फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' चर्चा  में आई है। बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल स्टारर इस फिल्म में भजन कुमार के कैरेक्टर पर बैस्ड फिल्म को पसंद किया जा रहा है।

Advertisment

पहले जानिए कहानी

यहां पर फिल्म की कहानी में विक्की कौशल भजन कुमार की भूमिका में नजर आ रहे है जो शानदार भजन गाकर औऱ पंडितगिरी करते हुए शहर में पूजा पाठ और कीर्तन जागरण करवाने के लिए जाने जाते है। लड़कियां जहां पर किरदार से दूर रहती है वहीं पर किरदार को भी अपने जीवन में सुंदर कन्या के आने का इंतजार है। भजन कुमार के जीवन नें एक ऐसा मोड़ आता है कि, भजन कुमार हिंदू है या फिर मुस्लिम फर्क नहीं कर पाता। ऐसे ही अपने संघर्ष से लड़ते अपने आप को साबित करने वाले किरदार की कहानी ये फिल्म है।

जानिए कैसी बनी है फिल्म

अब आते है फिल्म की सिनेमेटोग्राफी पर, यहां पर फिल्म की कहानी और सेट छोटे से ब्रेकग्राउंड को कवर करता है वहीं पर बलरामपुर की छोटी जगह को दिखाती यह फिल्म छोटे शहर के युवा की कहानी को बयां करती है। देसी भाषा और ठेठ लिबास इस फिल्म में हर किरदार को जोड़े रखता है। वहीं पर फिल्म के डायलॉग मजेदार है बोर नहीं करते।

फिल्म में हर एक एंगल पर छोटी- छोटी बातों से बड़े संदेश दिए गए है वहीं पर जिस तरह से ये बताया जाता है कि हर धर्म का इंसान एक जैसा ही तो होता है. हिंदू भी तो बिरयानी खा सकती है. बिरयानी से मतलब नॉन वेज बिरयानी ही है क्योंकि वेज बिरयानी नाम की कोई चीज नहीं होती। हिंदू-मुस्लिम धर्म के बीच के फर्क को इस फिल्म में मजेदार अंदाज में प्रस्तुत किया गया है। जो दिल को छू जाता है।

Advertisment

किरदार कौन कम कौन ज्यादा

यहां पर फिल्म के किरदार को लेकर कहें तो, भजन कुमार का किरदार निभा रहे विक्की कौशल अपने रोल में सही बैठते है औऱ हमेशा की तरह अपने किरदार औऱ अभिनय को जीते है। देसी अंदाज की फिल्मे करते हुए विक्की कौशल अब देसी अंदाज के डायलॉग अच्छे से बोल जाते है।

फिल्म में एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर ने ठीक ठाक काम किया है. उनका एंट्री सीन अच्छा है लेकिन कम स्पेस से वे कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई। फिल्म के हर अनुभवी किरदार कुमुद मिश्रा, मनोज पाहवा औऱ यशपाल शर्मा ने शानदार काम किया है।

कैसा है फिल्म का म्यूजिक

यहां पर फिल्म का म्यूजिक सुनने लायक है जो जन्माष्टमी पर रिलीज हुआ है वही पर फिल्म के कोई भी गाने आपको बोर नहीं करते है धूम 3 और टशन जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके विजय कृष्ण आचार्य ने यहां कुछ अलग किया है। जो देखने लायक है फिल्म में आप अच्छा फुल एंटरटेनमेंट की तलाश कर रहे है तो आपको यह फिल्म मजेदार औऱ पूरा पैसा वसूल मजा देगी।

Advertisment

ये भी पढ़ें

Mirwaiz Umar Farooq: हुर्रियत नेता मीरवाइज उमर फारूक 4 साल बाद नजरबंदी से रिहा, महबूबा मुफ्ती ने कही ये बात

MP News: नौरादेही वन अभ्यारण बना प्रदेश का सातवां टाइगर रिजर्व, नोटिफिकेशन जारी, ये होगा नया नाम

Odisha Assembly: प्रमिला मलिक बनीं ओडिशा विधानसभा की पहली महिला अध्यक्ष, सदन के सभी सदस्यों ने किया स्वागत

Advertisment

ODI World Cup 2023: विश्व कप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को झटका, पूर्व कप्तान हफीज ने तकनीकी समिति से दिया इस्तीफा

ODI World Cup 2023: विश्व कप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को झटका, पूर्व कप्तान हफीज ने तकनीकी समिति से दिया इस्तीफा

vicky kaushal manushi chhillar The Great Indian Family The Great Indian Family Review the great indian family review in hindi vicky kaushal movie मानुषी छिल्लर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें