/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/covid-sheel.jpg)
भोपाल। कोविशील्ड वैक्सीन आने के बाद से वैक्सीनेशन का ग्राफ बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग कैंप लगाने की योजना तैयार कर रहा है, ताकि लोग अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीन लगवा सके। पिछले तीन दिनों के भीतर करीबन 500 लोग बूस्टर डोज लगवा चुके हैं। इसकी रफ्तार बढ़ाने के लिए विचार चल रहा है। हांलाकि कोविशील्ड वैक्सीनेशन सेंटर पर आने के बाद से ही लंबे समय से वैक्सीन का इंतजार कर रहे लोग आने लगे हैं। वैक्सीन लगवाने वालों का आंकड़ा 40 था जोकि अब बढ़कर 500 तक पहुंच गया है।
कोविशील्ड की यह खेप केंद्र की तरफ से प्रदेश के सफल आंकड़ों के देखते हुए दी गई है। टीकाकरण अधिकारियों के अनुसार कोविशील्ड आने के बाद वैक्सीनेशन फिर बढ़ेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि 80 फीसदी लोगों ने कोविशील्ड लगवाई थी। ऐसे में बूस्टर डोज लगवाने वालों में भी सबसे अधिक वही लोग हैं।
कोविड-19 का संक्रमण अभी भी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। कुछ देशों में कोविड-19 का संक्रमण तेज गति के साथ प्रसारित हो रहा है। इस पर जीत बरकरार रखने के लिए प्रिकॉशन डोज लगवाना बेहद जरूरी है। कोवैक्सीन व कोविशील्ड वैक्सीन जिले में मौजूद है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें