Advertisment

कोविशील्ड की वैक्सीन आने के बाद से वैक्सीनेशन के ग्राफ में आ रही तेजी

कोविशील्ड की वैक्सीन आने के बाद से वैक्सीनेशन के ग्राफ में आ रही तेजी The graph of vaccination is increasing after the introduction of Covishield vaccine sm

author-image
Bansal News
कोविशील्ड की वैक्सीन आने के बाद से वैक्सीनेशन के ग्राफ में आ रही तेजी

भोपाल। कोविशील्ड वैक्सीन आने के बाद से वैक्सीनेशन का ग्राफ बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग कैंप लगाने की योजना तैयार कर रहा है, ताकि लोग अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीन लगवा सके। पिछले तीन दिनों के भीतर करीबन 500 लोग बूस्टर डोज लगवा चुके हैं। इसकी रफ्तार बढ़ाने के लिए विचार चल रहा है। हांलाकि कोविशील्ड वैक्सीनेशन सेंटर पर आने के बाद से ही लंबे समय से वैक्सीन का इंतजार कर रहे लोग आने लगे हैं। वैक्सीन लगवाने वालों का आंकड़ा 40 था जोकि अब बढ़कर 500 तक पहुंच गया है।

Advertisment

कोविशील्ड की यह खेप केंद्र की तरफ से प्रदेश के सफल आंकड़ों के देखते हुए दी गई है। टीकाकरण अधिकारियों के अनुसार कोविशील्ड आने के बाद वैक्सीनेशन फिर बढ़ेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि 80 फीसदी लोगों ने कोविशील्ड लगवाई थी। ऐसे में बूस्टर डोज लगवाने वालों में भी सबसे अधिक वही लोग हैं।

कोविड-19 का संक्रमण अभी भी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। कुछ देशों में कोविड-19 का संक्रमण तेज गति के साथ प्रसारित हो रहा है। इस पर जीत बरकरार रखने के लिए प्रिकॉशन डोज लगवाना बेहद जरूरी है। कोवैक्सीन व कोविशील्ड वैक्सीन जिले में मौजूद है।

corona vaccine covishield vaccine Covid Vaccine covaxin and covishield coronavirus vaccine covid 19 vaccine covid vaccines covishield vs covaxin Covishield vaccine covaxin vs covishield Fake covishield vaccine Covishield Vaccine latest News Covishield Vaccine News vaccine update covishield and covaxin india covid vaccine covishield vaccine update covishield vaccine efficacy covishield vaccine fake covishield vaccine mechanism
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें