हाइलाइट्स
-
वेब सीरीज हीरामंडी की हुई स्क्रीनिंग
-
स्क्रीनिंग में कई बड़े सितारे हुए शामिल
-
1 मई को नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज
Heeramandi Premiere: मशहूर फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली अपनी पहली वेब सीरीज के साथ ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म पर डेब्यू कर रहे हैं। बुधवार को भंसाली की पहली वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ (Heeramandi Premiere) का ग्रैंड प्रीमियर रखा गया। इसमें बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं।
बता दें कि वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोईराला, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख और शर्मिन सेगल मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं।
तवायफों के जीवन पर निर्धारित है वेब सीरीज
The man, the myth, the legend with his beloved diamonds in the halls of Heeramandi 💎✨
Heeramandi: The Diamond Bazaar premieres 1st May, only on Netflix!#HeeramandiOnNetflix pic.twitter.com/G0Z2VYM3xS— Netflix India (@NetflixIndia) April 25, 2024
ये सीरीज लाहौर के हीरामंडी के रेड-लाइट में रहीं तवायफों के जीवन पर निर्धारित है। ये वेब सीरीज अगले महीने 1 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होगी।
ये सेलेब्स हुए शामिल
हीरामंडी के प्रीमियर में इस सीरीज के किरदार समेत अन्य कई सलेब्स शामिल हुए।
इसमें आलिया भट्ट, सलमान खान, ऋचा चड्ढा, रश्मिका मंदाना, मृणाल ठाकुर, अनन्या पांडे, रेखा, हुमा कुरैशी, रकुल प्रीत समेत कई बॉलीवुड हस्तियों ने शिरकत की।
सोनाक्षी सिन्हा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें
14 साल पहले लिख गई थी हीरामंडी की स्क्रिप्ट?
Daulat, shohrat aur farz se Wali Mohammed ko koi farq nahi- kyunki unki asli jung toh pyaar ki hai! ❤️✨
Fardeen Khan is back in a scintillating new avatar as Wali Mohammed! 🤩🔥Heeramandi: The Diamond Bazaar is coming on 1st May, only on Netflix! pic.twitter.com/F42lQwJoVk
— Netflix India (@NetflixIndia) April 17, 2024
पिछले साल हीरामंडी का टीजर लॉन्च किया गया था। इस दौरान संजय लीला भंसाली ने वेब शो को लेकर दिलचस्प बात शेयर की थी। उन्होंने कहा था कि 14 साल पहले ही इसे लेकर सोचा था। दरअसल, 14 साल पहले मोइन बेग ‘हीरामंडी’ का आईडिया लेकर उनके पास आए थे, पर कुछ कारणों से उस पर ध्यान नहीं दे पाए थे।