Advertisment

Corona Vaccine: राज्यों को 29.35 करोड़ से अधिक वैक्सीन मुफ्त दे चुकी सरकार, 2.14 करोड़ यूज होना बाकी

Corona Vaccine: राज्यों को 29.35 करोड़ से अधिक वैक्सीन मुफ्त दे चुकी सरकार, 2.14 करोड़ यूज होना बाकी, The government has given more than Corona Vaccine to the states free of cost

author-image
Shreya Bhatia
Corona Vaccine: राज्यों को 29.35 करोड़ से अधिक वैक्सीन मुफ्त दे चुकी सरकार, 2.14 करोड़ यूज होना बाकी

नई दिल्ली। (भाषा) केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 के टीकों की 2.14 करोड़ से अधिक खुराक अब भी उपलब्ध हैं। मंत्रालय के सुबह सात बजे उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में कोरोना रोधी टीकों की 86.16 लाख खुराक लगाई गईं, जो दुनिया में अब तक एक दिन में लगाई गई खुराकों की सर्वाधिक संख्या है।

Advertisment

राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के तहत अब तक कुल 28.87 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं। मंत्रालय ने कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) को टीकों की भारत सरकार की ओर से मुफ्त और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के माध्यम से 29.35 करोड़ खुराक प्रदान की गई हैं। इसमें से कुल खपत, बर्बादी सहित, 27,20,14,523 खुराक है। मंत्रालय ने बताया, ‘‘कोविड-19 टीकों की 2,14,90,297 खुराकें अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं।’’ उसने कहा कि राज्यों को अगले तीन दिन में 33,80,590 खुराक और मिल जाएंगी।

corona hindi news coronavirus corona in india covid Covid Vaccine news in hindi Vaccination covid cases symptoms of corona corona in uttar pradesh treatment of corona coronavirus latest update covid latest news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें