Advertisment

Onion Price Hike: सरकार ने ‘बफर स्टॉक’ के लिए तीन लाख टन प्याज खरीदा, जानें क्यों?

नई  दिल्ली। सरकार ने चालू वित्त वर्ष में ‘बफर स्टॉक’ (भंडारण) के लिए 20 प्रतिशत अधिक यानी कुल तीन लाख टन प्याज खरीदा है।

author-image
Bansal news
Onion Price Hike: सरकार ने ‘बफर स्टॉक’ के लिए तीन लाख टन प्याज खरीदा, जानें क्यों?

नई  दिल्ली। सरकार ने चालू वित्त वर्ष में ‘बफर स्टॉक’ (भंडारण) के लिए 20 प्रतिशत अधिक यानी कुल तीन लाख टन प्याज खरीदा है। उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित सिंह ने रविवार को बताया कि सरकार प्याज को अधिक समय तक सुरक्षित रखने के लिए भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (बार्क) के साथ काम कर रही है।

Advertisment

वित्त वर्ष 2022-23 में सरकार ने बफर स्टॉक के लिए 2.51 लाख टन प्याज रखा था।बफर स्टॉक कम आपूर्ति वाले मौसम में कीमतों को काबू में रखने के लिए मूल्य स्थिरीकरण कोष (पीएसएफ) के तहत रखा जाता है।सिंह ने पीटीआई-भाषा से कहा, “त्योहारी सीजन में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सरकार ने इस साल बफर स्टॉक में भारी बढ़ोतरी करते हुए तीन लाख टन प्याज खरीदा है।

ये भी पढ़ें: Tomato Price: टमाटर की कीमतों में राहत, अब इतने रुपये में मिलेगा टमाटर

प्याज की कोई कमी नहीं है।”बफर स्टॉक के लिए खरीदा गया प्याज हाल ही में समाप्त हुए रबी सत्र का है। फिलहाल, खरीफ के प्याज की बुवाई चल रही है और अक्टूबर में इसकी आवक शुरू हो जाती है।सचिव ने कहा, “आमतौर पर, खुदरा बाजार में प्याज की कीमत 20 दिन के लिए या खरीफ फसल के बाजार में आने तक दबाव में रहती हैं। लेकिन इस बार ऐसी कोई समस्या नहीं होगी।”

Advertisment

ये भी पढ़ें:Amazon Prime Day Sale 2023 का आज है आखिरी दिन, शॉपिंग करें सबसे कम दामों में

उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय प्याज के संरक्षण के लिए परमाणु ऊर्जा विभाग और ‘बार्क’ के साथ प्रौद्योगिकी का भी परीक्षण कर रहा है।रोहित सिंह ने कहा, “प्रायोगिक तौर पर हम महाराष्ट्र के लासलगांव में कोबाल्ट-60 से गामा विकिरण के जरिये 150 टन प्याज संरक्षण का प्रयोग कर रहे हैं। इससे प्याज को अधिक समय तक सुरक्षित रखा जा सकेगा।’’ सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 15 जुलाई को अखिल भारतीय स्तर पर प्याज का औसत खुदरा दाम 26.79 रुपये प्रति किलोग्राम था। इसका अधिकतम दाम 65 रुपये और न्यूनतम 10 रुपये प्रति किलोग्राम था।

ये भी पढ़ें:

Delhi Yamuna Bridge Heritage: 3500 टन लोहे से बना है यमुना का पुराना लोहे का पुल, पहली बार 1866 में गुजरी थी ट्रेन

Advertisment

Chitrakote Falls Chhattisgarh: मानसून सीजन में घुमने के लिए ये है सबसे शानदार और सस्ती जगह

डीडी न्यूज दिल्ली में कैमरा कंट्रोल यूनिट ऑपरेटर के पद पर निकली भर्ती, जानें आयु सीमा और वेतन

डीडी न्यूज दिल्ली में कैमरा कंट्रोल यूनिट ऑपरेटर के पद पर निकली भर्ती, जानें आयु सीमा और वेतन

Advertisment

onion Consumer Affairs Ministry Piloting irradiation of onion with barc
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें