Advertisment

X Golden Tick Removed: सीएम शिवराज समेत समेत कई बीजेपी नेताओं का 'गोल्डन टिक' हटा, पढ़ें विस्तार से

Independence Day 2023: भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस से पहले प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी  द्वारा 'हर घर तिरंगा अभियान' की शुरूआत की गई।

author-image
Bansal news
X Golden Tick Removed: सीएम शिवराज समेत समेत कई बीजेपी नेताओं का 'गोल्डन टिक' हटा, पढ़ें विस्तार से

Independence Day 2023: भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस से पहले प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी  द्वारा 'हर घर तिरंगा अभियान' की शुरूआत की गई। इस अभियान में सोशल मीडिया प्रोफाइल पर भारतीय तिंरगे को लगाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इसके बाद कई बीजेपी नेताओं ने अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर तिरंगे की डीपी लगाई, जिसके बाद उनका ब्लू टिक और गोल्डन टिक हट गया।

Advertisment

बीजेपी शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्रियों सहित बीजेपी के कई नेताओं ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर अपना गोल्डन टिक खो दिया है। जिसमें एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भी नाम शामिल है।

ये  नेताओं ने 'X' से अपना खो दिया गोल्डन टिक 

बीजेपी के जिन नेताओं ने 'X' से अपना गोल्डन टिक खो दिया, उनमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी,   गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत,  उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल हैं। इसके अलावा बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा का गोल्डन टिक हट गया है। अभियान के तहत पीएम मोदी ने भी अपनी डिस्प्ले पिक्चर बदलकर तिरंगे की कर ली है। हालांकि, प्लेटफॉर्म ने उनका टिक नहीं हटाया।

बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की एक पॉलिसी है जिसमें वास्तविक नाम और डिस्पले फोटो के साथ ही वेरीफाइड अकाउंट चला सकते हैं। अब एक्स इन नेताओं की प्रोफाइल की समीक्षा करेगा और यदि यह सभी दिशानिर्देशों पर फिट बैठते हैं तो इनके गोल्डन टिक को बहाल कर दिया जाएगा।

Advertisment

पीएम मोदी ने भी बदली डीपी

बता दें कि स्वतंत्रता दिवस से पहले पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फेसबुक और ट्विटर पर अपने अकाउंट्स की प्रोफाइल बदलकर तिरंगे झंडे की तस्वीर लगाई है। हालांकि एक्स ने उनके ग्रे टिक को बरकरार रखा है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने एक्स (ट्विटर) पर अपने पोस्ट में लिखा- "हर घर तिरंगा आंदोलन की भावना में, चलें अपने सोशल मीडिया अकाउंट की डी पी बदलते हैं और देश के साथ अपने रिश्ते को और मजबूत और गहरा करने की दिशा में अपना सहयोग देते हैं।"

ये भी पढ़ें:

Jawan Chaleya Song Teaser: नयनतारा संग सड़क पर डांस करते नजर आए शाहरूख,सामने आया टीजर

MP Weather Update: गर्मी से राहत, आज हल्की बूंदाबादी, 18 अगस्त के बाद इन जिलों में तेज बारिश के आसार

Advertisment

Peru Aliens Attacks: पेरू में दिखा 7 फीट का एलियन गांव वालों पर किया हमला, जानिए क्या है पूरा मामला

Weather Update Today: देश के इन राज्यों में आज भारी बारिश का रेड अलर्ट, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Healthy Liver Tips: फैटी लिवर के खतरे से चाहते हैं बचना, तो इन खाद्य पदार्थों को दिनचर्या में करें शामिल

Advertisment

yogi adityanath BJP Leaders X Golden Tick Removed X Golden Tick Removed
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें