Advertisment

Gotegaon News: अपराधियों के हौसले बुलंद, युवती पर गोली चलाकर उतारा मौत के घाट

Narsinghpur Gotegaon News: नरसिंहपुर के गोटेगांव में गुरुवार रात अज्ञात बदमाश ने एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी है।

author-image
Bansal news
Gotegaon News: अपराधियों के हौसले बुलंद, युवती पर गोली चलाकर उतारा मौत के घाट

 Narsinghpur Gotegaon News: नरसिंहपुर के गोटेगांव में गुरुवार रात अज्ञात बदमाश ने एक युवती की गोली मार दी है।

Advertisment

गोली लगने के बाद युवती की मौके पर मौत हो गई।

जबलपुर से अपडाउन कर अमराबती ट्रेन से अपने घर गोटेगांव लौटेते समय आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया है।

डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

बता दें गोटेगांव की सिंधी कॉलोनी शीतल धर्मशाला के पास अज्ञात आरोपी ने युवती पर गोली चलाई।

जिसके बाद युवती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

लेकिन डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद युवती का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

Advertisment

अमराबती ट्रेन से घर लौट रही थी युवती

बताया जा रहा है कि युवती का नाम काजल साहू है। काजल  जबलपुर से कम कर कर लौट रही थी।

जब वह गोटेगांव स्टेशन उतरी और घर पहुंचने की चंद कदमों की दूरी पर किसी सिरफिरे युवक ने इस  घटना को अंजाम दे दिया।

हत्या की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. सूचना लगते ही गोटेगांव थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची और जांच पड़ताल में जुटी है।

Advertisment
Jabalpur News in Hindi girl was shot dead Gotegaon News gotegaon news in hindi narsinghpur local news narsinghpur local news in hindi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें