Art & Culture : भोपाल थियेटर्स के तत्वावधान में 18 सितंबर रविवार को चौथी सिगरेट नाटक का मंचन होगा। रवींद्र भवन भोपाल में आयोजित इस शो के निर्देशक हैं मशहूर अभिनेता और वरिष्ठ रंगकर्मी राजीव वर्मा है। नाटक के लेखक योगेश त्रिपाठी हैं और संगीतकार हैं मॉरिस लॉजरस। नाटक निर्देशक श्री राजीव वर्मा ने बताया कि इस शो में बेहतर प्रदर्शन के लिए कलाकार अथक प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मंच परिकल्पना दिनेश नायर की है तथा प्रकाश परिकल्पना करेंगे कमल जैन। शो शाम सात बजे शुरू होगा। शो की सहयोग राशि सौ रुपए रखी गई है। मंच पर प्रस्तुति देने वाले कलाकार हैं- प्रवीण महूवाले, रीता वर्मा, राजीव श्रीवास्तव, प्रियेश पाल, रितु वर्मा (पाल), सिमरन बहल, वैशाली पाल तथा सचिन मिश्रा है।
नाटक का कथा सार
एक लेखक की इच्छा होती है कि उसका लिखा हुआ पढा जाए, लोग उस पर चर्चा करें, टीका टिप्पणी करें, नुक्ताचीनी करें, उसके विचारों को जानें. पाठक सहमत हों या न हों, पर उन तक अपनी बात पहुँचाना ही उद्देश्य होता है। लेकिन लेखन को पाठक तक पहुँचने से पहले एक व्यवस्था यानि सिस्टम से गुज़रना होता है। ये एक ऐसी व्यवस्था है जिसके कारण कई बार श्रेष्ठ रचनाएं पाठक तक पहुंच ही नही पातीं या छद्म नामो से पहुँचती हैं। हमारा समाज लेखकों साहित्यकारों से अत्यधिक नैतिकता की अपेक्षा रखता है और साथ ही साथ वो पूंजीपतियों को एक तरह का खलनायक समझता है। दोनो ही धारणाओं पर अलग अलग दृष्टिकोण से सार्थक बहस और विमर्श की आवश्यकता को दर्शाता है।