भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पचमढ़ी में मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए बताया था कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना पुनः प्रारंभ कर रहे हैं। 18 अप्रैल को पहली ट्रेन काशी विश्वनाथ के लिए रवाना होगी, जिसमें मंत्री परिषद के सदस्य भी बुजुर्गों के साथ यात्रा करेंगे। पास के स्थानों पर बस, दूरस्थ स्थलों पर वायुयान से भी बुजुर्गों को यात्रा कराई जाएगी।
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा था कि हमने जनता के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन और प्रदेश के विकास के लिए उठाए जा रहे क़दमों की समीक्षा की है। कई नई चीजें मंथन से निकली हैं, जिनमें से कुछ को हमने विचार-विमर्श के पश्चात अंतिम रूप दे दिया है।
कोरोनाकाल के बाद तीर्थ दर्शन योजना फिर से शुरू हो गई है। इसकी पहली ट्रेन 18 अप्रैल को काशी के लिए रवाना होगी। जो 21 अप्रैल तक चलेगी। इसके लिए 7 अप्रैल तक फॉर्म जमा किए जाएंगे। इच्छुक लोग पंचायत कार्यालय से फॉर्म प्राप्त कर इसे भरकर वहीं जमा कर सकते हैं। 11 तारीख को लॉटरी खोली जाएगी जिसमें चयनित लोगों को तीर्थ दर्शन के लिए भेजा जाएगा।