/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/ीूुपसरगत.jpg)
Operation Kaveri: पिछले कई दिनों से सूडना गृह युद्ध से जल रहा है। इस युद्ध की वजह से करीब 3000 भारतीय भी सूडान में फंसे हुए है। सभी भारतीयों को वापस देश लाने के लिए भारत सरकार Operation Kaveri चला रही है। इसके तहत सूडान से निकाले गए 360 भारतीयों को लेकर भारतीय वायु सेना की पहली उड़ान बुधवार को दिल्ली में उतरी।
जैसे ही दिल्ली एयरपोर्ट पर लोग उतरे, सभी ने भारत माता की जय और इंडियन आर्मी जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे भारतीयों की तस्वीर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शेयर करते हुए कहा- भारत आपनों की वापसी का स्वागत करता है।
[caption id="attachment_213169" align="alignnone" width="959"]
सूडान से सुरक्षित बचाए गए भारतीय पहुंचे दिल्ली[/caption]
बता दें कि ऑपरेशन कावेरी के तहत पहली फ्लाइट 360 भारतीय नागरिकों को लेकर स्वदेश पहुंची है। इन भारतीयों को मंगलवार को 'आईएनएस सुमेधा' से पोर्ट सूडान से सऊदी अरब के जेद्दा लाया गया था। इसके बाद जेद्दा से C17 ग्लोमास्टर से उन्हें नई दिल्ली लाया गया है।
ये भी पढ़ें: Interesting Facts: गर्मी में अपनी गाड़ी की फ्यूल टैंक को पूरा भर लेना जानलेवा? जानिए सच्चाई
बता दें कि बीते बुधवार को आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सूडान से अब तक निकाले गए भारतीयों की कुल संख्या 534 है, जिन्हें जेद्दा पहुंचाया गया था। आईएनएस सुमेधा से 278 नागरिक जेद्दा पहुंचे थे जबकि वायुसेना के दो विमानों ने 250 से ज्यादा भारतीयों को सूडान से सुरक्षित निकालकर जेद्दा पहुंचाया था। कुल 534 में से 360 भारतीय C17 ग्लोमास्टर से दिल्ली पहुंच गए है।
बता दें कि सभी देशों के नागरिकों को सूडना से निकालने के लिए 72 घंटे का संघर्ष विराम हुआ है। हालांकि, इस दौरान भी हिंसा की खबरें आ रही हैं। सूडान के सेना प्रमुख अब्देल फत्ताह अल-बुरहान और उनके डिप्टी मोहम्मद हमदान डागलो के बीच लड़ाई तेज हो गई है, जो अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स (RSF) की कमान संभालते हैं।
ये भी पढ़ें: कबाड़ से बनाया रिमोट वाला हवाई जहाज! अब सपने को मिली नई उठान, जानिए कैसे?
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें