Advertisment

ऐतिहासिक फिल्‍म: द प्राइड ऑफ भारत छत्रपति शिवाजी महाराज, मराठा योद्धा के जीवन अनछुए पहलुओं को बताएगी मूवी

Chhatrapati Shivaji Maharaj Movie: ऐतिहासिक फिल्‍म, छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर बनेगी द प्राइड ऑफ भारत मूवी, अभिनेता ऋषभ शेट्टी मुख्‍य किरदार में नजर आएंगे

author-image
Sanjeet Kumar
Chhatrapati Shivaji Maharaj Movie

Chhatrapati Shivaji Maharaj Movie

Chhatrapati Shivaji Maharaj Movie: छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित फिल्‍म द प्राइड ऑफ भारत बनने जा रही है। इस फिल्‍म की शूटिंग भी शीघ्र शुरू होने वाली है। इस फिल्‍म द प्राइड ऑफ भारत को लेकर अभिनेता ऋषभ शेट्टी और डायरेक्टर संदीप सिंह ने सहयोग की घोषणा की है।

Advertisment

बता दें कि कांतारा फिल्म (Chhatrapati Shivaji Maharaj Movie) में अपने अभिनय से लोगों के दिलों में राज करने वाले अभिनेता ऋषभ शेट्टी आने वाले तीन सालों में कई बड़ी फिल्‍मों में नजर आएंगे। इसमें फिल्‍म कांतारा-2 (2025), जय हनुमान (2026) और द प्राइड ऑफ भारत: छत्रपति शिवाजी महाराज (2027) शामिल हैं।

राजा शिवाजी का किरदार निभाएंगे ऋषभ

फिल्‍म डायरेक्‍टर संदीप सिंह ने मैरी कॉम, सरबजीत, वीर सावरकर, रामलीला, बाजीराव मस्तानी, और शॉर्ट फिल्म सफेद जैसी फिल्में बनाई हैं। अब संदीप ऐतिहासिक महाकाव्य (Chhatrapati Shivaji Maharaj Movie) पर आधारित फिल्‍म द प्राइड ऑफ भारत का निर्देशन करेंगे। ऋषभ शेट्टी महान योद्धा और राजा शिवाजी का किरदार निभाएंगे। जिन्होंने पीढ़ियों को प्रेरित किया है। इस फिल्‍म में अत्याधुनिक दृश्यों, अद्भुत वीएफएक्स और अविस्मरणीय संगीत का समावेश होगा।

शिवाजी के किरदार पर ही कर दी हां

Star Rishabh Shetty

अभिनेता ऋषभ शेट्टी ने इस फिल्‍म के बारे में बताया कि द प्राइड ऑफ भारत: छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj Movie) के लिए डायरेक्‍टर संदीप का दृष्टिकोण इतना भव्य था कि जैसे ही मैंने फिल्म सुनी, हां कह दिया। छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार निभाना शब्दों से परे एक सम्मान है। वह एक राष्ट्रीय नायक हैं, जिनका प्रभाव इतिहास से परे है, और उनकी कहानी को पर्दे पर लाना मेरे लिए गर्व की बात है।

Advertisment

फिल्‍म कई वर्षों से सपना रही

Director Sandeep Singh

डायरेक्‍टर संदीप सिंह ने कहा कि इस भूमिका के लिए ऋषभ शेट्टी (Chhatrapati Shivaji Maharaj Movie) मेरी पहली और एकमात्र पसंद थे। वह छत्रपति शिवाजी महाराज की शक्ति, आत्मा और वीरता को पूरी तरह व्यक्त करते हैं। यह फिल्म कई वर्षों से मेरा सपना रही है, और इसे बड़े पर्दे पर लाना मेरे लिए एक सम्मान और सौभाग्य की बात है।

इस फिल्म को ऐसी भव्यता और अभूतपूर्व एक्शन कोरियोग्राफी के साथ तैयार किया गया है, जो भारतीय सिनेमा को वैश्विक स्तर पर ले जाने में मदद करेगी। उन्‍होंने आगे कहा कि इतिहास के पन्नों को सजीव करने वाली यह बहुभाषी महाकाव्य फिल्म द प्राइड ऑफ भारत: छत्रपति शिवाजी महाराज 21 जनवरी 2027 को विश्व भर के सिनेमाघरो में रिलीज होगी।

ये खबर भी पढ़ें: Pushpa 2 song: अल्‍लू अर्जुन की पुष्‍पा 2 का पहला गाना रिलीज, झुकेगा नहीं  के बाद पुष्‍पा का नया स्टाइल होगा ट्रेंड

Advertisment
EPIC chhatrapati shivaji maharaj movie The Pride of India Star Rishabh Shetty Director Sandeep Singh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें