Advertisment

Entertainment News: फिल्म 'द केरला स्टोरी' ने हासिल की बड़ी सफलता, पार किया 200 करोड़ का आंकड़ा

एक्ट्रेस अदा शर्मा के लीड रोल में बनी फिल्म 'द केरला स्टोरी' ने कमाई के मामले में बड़ी सफलता हालिस की है। फिल्म ने अपने तीसरे सोमवार को...

author-image
Bansal News
Entertainment News: फिल्म 'द केरला स्टोरी' ने हासिल की बड़ी सफलता, पार किया 200 करोड़ का आंकड़ा

Entertainment: एक्ट्रेस अदा शर्मा के लीड रोल में बनी फिल्म 'द केरला स्टोरी' ने कमाई के मामले में बड़ी सफलता हालिस की है। फिल्म ने अपने तीसरे सोमवार को 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें... PNB Note Exchange Guideline: क्या आप भी बदलने जा रहे हैं 2000 रुपए का नोट, जान लीजिए ये नई गाइडलाइन

फिल्म ने की कुल 204.47 करोड़ रुपये की कमाई 

बता दें कि बीते सोमवार तक फिल्म ने कुल 204.47 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के मुताबिक, अदा शर्मा-फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में 81.14 करोड़ रुपये और दूसरे हफ्ते में 90.58 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं, फिल्म रिलीज होने के तीसरे शुक्रवार को 6.6 करोड़ रुपये, तीसरे शनिवार को 9.15 करोड़ रुपये, तीसरे रविवार को 11.50 करोड़ रुपये और तीसरे सोमवार को करीब 5.50 करोड़ रुपये की कमाई की।

बता दें कि फिल्म 'द केरला स्टोरी' केरल की तीन महिलाओं की कहानियों पर आधारित है, जिन्हें जबरन इस्लाम में परिवर्तित किया गया था और आतंकवादी संगठन ISIS में शामिल होने के लिए मजबूर किया गया था। फिल्म में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इदानी लीड रोल में हैं।

Advertisment

वहीं, फिल्म की कहानी की प्रमाणिकता को लेकर उठ रहे सवालों पर डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में 2015-16 में केरल के एर्नाकुलम से कुछ किलोमीटर दूर आंतकी संगठनों में शामिल होने से बचे लोगों से मुलाकात के बार में बताया।

यह भी पढ़ें... UPSC CSE Final Result 2023: फाइनल में 933 अभ्यर्थी सफल घोषित, फटाफट चेक करे टॉपर्स की लिस्ट यहां

फिल्म निर्माता ने कहा कि ये बचे लोग कई दिनों तक बिना भोजन और बिजली के रह रहे थे। उन्होंने आगे कहा, "जब मैं 2015-16 में वहां उनका इंटरव्यू लेने गया था, तो दरवाजों के बीच की जगह से सिर्फ रोशनी आ रही थी। आप समझ सकते हैं कि कैसे लोगों ने अपने खुलेपन का गलत इस्तेमाल किया और उन्हें ऐसी स्थिति में छोड़ दिया। हमारी फिल्म बनाने के पीछे की प्रेरणा यही है। "

Advertisment
Entertainment News The Kerala Story द केरला स्टोरी सुदीप्तो सेन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें