Advertisment

'The Ghost of Gandhi' Teaser Out: देशभर में नजर आ रहा है गांधी जी का भूत, फिल्म का डरावना टीजर हुआ आउट

अपकमिंग फिल्म ‘द घोस्ट ऑफ गांधी’ का टीजर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म में गांधी अपने आदर्शों को जीवंत रूप में नहीं भूत के अवतार में कहते नजर आ रहे है।

author-image
Bansal News
'The Ghost of Gandhi' Teaser Out: देशभर में नजर आ रहा है गांधी जी का भूत, फिल्म का डरावना टीजर हुआ आउट

'The Ghost of Gandhi' Teaser Out: बॉलीवुड फिल्मों का सिलसिला जारी है वहीं पर अपकमिंग फिल्म ‘द घोस्ट ऑफ गांधी’ का टीजर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म में गांधी अपने आदर्शों को जीवंत रूप में नहीं भूत के अवतार में कहते नजर आ रहे है। माना जा रहा है कि, मेकर्स फिल्म के जरिए कोई नया कॉन्सेप्ट एक्सप्लोर कर रहे हैं।

Advertisment

जानिए कैसा टीजर

आपको बताते चलें, अपकमिंग फिल्म ‘द घोस्ट ऑफ गांधी’ का 3 मिनट 14 सेकंड का मजेदार टीजर आउट हुआ है। इसकी शुरूआत होती है डेजी शाह से जो परेशान नजर आ रही हैं। शारिब उनसे उनकी परेशानी की वजह पूछते हैं तो वो बताती हैं कि देशभर में लोगों को गांधी जी का भूत नजर आ रहा है। इस पर शारिब इसे अफवाह करार देते हैं।

आगे डेजी और कहती है पर अगर यह सच हुआ तो? इसके बाद दोनों किसी के पुराने बंगले में गांधी जी से जुड़ा हुआ सामान टटोलते नजर आते हैं। इतने में ही उनके सामने गांधी जी आकर खड़े हो जाते हैं जो कहते हैं, ‘इस समय हमारे देश को फिर से मेरी जरूरत है। मैं आ रहा हूं’

फिल्म में कौन बने है महात्मा गांधी

आपको बताते चलें, फिल्म में महात्मा गांधी के रोल में एक्टर सुरेंद्र राजन नजर आ रहे है। जो हमें पहले मुन्नाभाई एमबीबीएस में मकसूद भाई और लगे रहो मुन्ना भाई में लाइब्रेरियन का रोल प्ले करते दिख चुके है। इसके अलावा ‘द लीजेंड ऑफ भगत सिंह’ में भी महात्मा गांधी का किरदार अदा किया था।

Advertisment

यहां पर फिल्म में अतुल श्रीवास्तव और दीपक कालरा जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। तो वहीं पर इस फिल्म का लेखन और निर्देशन मनीष किशोर ने किया है। इससे आरजे मैहवश बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं।

ये भी पढ़ें
Advertisment
web series The Family Man daisy shah 'The Ghost of Gandhi' filmistan jai ho new ott shows race 3 sharib hashmi the ghost of gandhi teaser
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें