Advertisment

Entertainment: इंटेलिजेंस ब्यूरो पर बनी फिल्म पर्दे पर आने के लिए तैयार, विद्युत जामवाल की एक्टिंग देख उड़ जाएंगे होश

Entertainment: इंटेलिजेंस ब्यूरो पर बनी फिल्म पर्दे पर आने के लिए तैयार, विद्युत जामवाल की एक्टिंग देख उड़ जाएंगे होश Entertainment: The film made on Intelligence Bureau is ready to hit the screens, Vidyut Jammwal's acting will blow your mind

author-image
Bansal News
Entertainment: इंटेलिजेंस ब्यूरो पर बनी फिल्म पर्दे पर आने के लिए तैयार, विद्युत जामवाल की एक्टिंग देख उड़ जाएंगे होश

इंटेलिजेंस ब्यूरो पर बनी फिल्म पर्दे पर आने के लिए तैयार हो चुकी है। हम बात कर रहे है विद्युत जामवाल की फिल्म आईबी 71 की।  फिल्म आईबी 71 की कहानी गंगा हाईजैक की सच्ची घटनाओं पर आधारित है, जिसे 'द हाईजैक दैट नेवर हैपंड' भी कहा जाता है। एक ऐसी फिल्म है जो हर नए एसेट रिलीज के साथ दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ा रही है।

Advertisment

फिल्म इंटेलिजेंस ब्यूरो द्वारा संचालित भारत के टॉप सीक्रेट मिशन को उजागर करती है जिसने भारत को 1971 का युद्ध जीतने में मदद की थी।

इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ हुआ है और 1971 के क्लासीफाइड मिशन के बारे में दर्शकों के बीच पहले से ही बड़े पैमाने पर दिलचस्पी पैदा कर चुका है जिसने दर्शकों को और ज्यादा जानने की चाहत के साथ छोड़ दिया है। अब, फिल्म के निर्माताओं ने 'आईबी ऑपरेशन 1: इंटेलिजेंस इन एक्शन' टाइटल्ड एक और वीडियो जारी किया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें…Byju s CEO ED Raid: ईडी की बड़ी कार्रवाई ! बायजूस के सीईओ के दफ्तर में मारा छापा

हाल ही में जारी किए गए इस वीडियो में विद्युत जामवाल को इंटेलिजेंस ब्यूरो के एक मास्टर जासूस के रूप में दिखाया गया है, यह वीडियो एक इंटेलिजेंस एजेंट की शार्पनेस पर प्रकाश डालता है, जहां वे हमेशा दुश्मन से दस कदम आगे रहते हैं और दर्शक हैरान रह जाते हैं।

प्रोमो के बारे में बात करते हुए, एक्टर-प्रोड्यूसर विद्युत कहते हैं, "इस दिलचस्प स्पेशल प्रोमो के साथ, हम यह दिखाना चाहते थे कि इंटेलिजेंस ब्यूरो हमेशा सतर्क रहता है, चाहे कुछ भी हो। एक जासूस के लिए यह केवल शारीरिक शक्ति ही नहीं बल्कि तेज दिमाग और दुश्मन की हर चाल का अनुमान लगाने की क्षमता के बारे में भी है। आईबी 71 एक ऐसी फिल्म है जो आपको भारत के इंटेलिजेंस ब्यूरो की रोमांचकारी दुनिया की एक झलक देगी।"

Advertisment

वहीं निर्देशक संकल्प रेड्डी कहते हैं, "आईबी 71 जासूसी की दुनिया और एक जासूस के साइकोलॉजी में गहरा गोता लगाती है। आईबी 71 के साथ हमारा मकसद हमारे दर्शकों को एक ऐसी यात्रा पर ले जाना है जो यह दर्शाता है कि कैसे इंडियन इंटेलिजेंस ने चालाक चालों के जरिए हमें युद्ध में जीत दिलाई।"

यह भी पढ़ें…Hanuman Chalisa Path : पहली बार 51 हजार हनुमान चालीसा का पाठ, पूर्व मंत्री करवा रहे आयोजन

आईबी 71 को गुलशन कुमार, टी-सीरीज़ फिल्म और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा प्रेजेंट किया गया है। एक्शन हीरो फिल्म्स प्रोडक्शन में विद्युत जामवाल, अनुपम खेर और विशाल जेठवा लीड रोल्स में हैं और इसे भूषण कुमार, एक्शन हीरो फिल्म्स और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। विद्युत जामवाल और अब्बास सैय्यद द्वारा प्रोड्यूस, आदित्य शास्त्री, आदित्य चौकसी और शिव चनाना द्वारा को-प्रोड्यूस है। फिल्म का डायरेक्शन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संकल्प रेड्डी ने किया हैं, जिसकी कहानी आदित्य शास्त्री ने लिखी हैं और स्क्रीनप्ले स्टोरीहाउस फिल्म्स एलएलपी ने लिखी हैं। फिल्म 12 मई 2023 को एक थिएट्रिकल रिलीज के लिए तैयार है।

Advertisment
entertainment Vidyut Jammwal IB 71 आईबी 71
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें