Advertisment

प्रसिद्ध संगीतकार दत्ता नाइक के जीवन पर बनने जा रही है फिल्म

author-image
Bhasha
देश में रविवार तक कुल 2,24,301 लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया: सरकार

मुंबई, 30 दिसंबर (भाषा) प्रसिद्ध संगीतकार दत्ता नाइक के जीवन को अब बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा। यूडली फिल्म्स उनके जीवन पर आधारित बायोपिक 'एन दत्ता: द अनटोल्ड स्टोरी' बनाने जा रहा है। निर्माताओं ने बुधवार को यह घोषणा की।

Advertisment

नाइक की पुण्यतिथि पर उनके बेटे रूप नाइक ने इसकी घोषणा की, जो सारेगामा इंडिया लिमिटेड के फिल्म प्रभाग, यूडली फिल्म्स के साथ मिलकर इस फिल्म का निर्माण करने जा रहे हैं।

दत्ता नाइक के नाम से भी जाने जाने वाले एन दत्ता ने अपने करियर की शुरुआत दिवंगत दिग्गज संगीत निर्देशक एसडी बर्मन के सहायक के रूप में की थी।

नाइक को पहला ब्रेक 1951 में आई पंजाबी फिल्म 'बालो' में मिला और उन्होंने हिंदी सिनेमा में पहली बार राज खोसला द्वारा निर्देशित 'मिलाप' (1955) के लिए काम किया था। उन्होंने 'मरीन ड्राइव', 'हम पंछी एक डाल के', 'धूल का फूल', 'धर्मपुत्र' और कई अन्य फिल्मों के लिए संगीत रचना की।

Advertisment

नाइक ने प्रसिद्ध कवि-गीतकार साहिर लुधियानवी के साथ भी काम किया था ।

रूप नाइक ने कहा कि उनके पिता की कहानी अनसुनी रह गई है और वह नहीं चाहते कि उनकी निजी और संगीत विरासत अनभिज्ञ रहे।

भाषा कृष्ण उमा

उमा

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें