भोपाल। राजधानी के 1100 क्वार्टर में बने प्राचीन शिव मंदिर में अचानक लोगों का तांता लग गया।लोगों का कहना है कि अचानक ही शिवलिंग में भगवान शिव की आकृति बनी जिसे देख सभी चमत्कृत हो गए। इस खबर के लगते ही भारी संख्या में लोग दर्शन को पहुंचे।
महादेव के दर्शन के लिए उमड़े श्रध्दालु
सावन का पवित्र महीना चल रहा है। शिवजी की सभी भक्त इस वक्त भगवान भोलेनाथ की भक्ति में डूबे है। पूरे देश में तरह-तरह के धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस बीच राजधानी भोपाल के 1100 क्वार्टर इलाके एक ऐसी खबर आई है जिससे सभी लोग आर्श्चयचकित हो गए है।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
दरअसल भोपाल के 11 सौ क्वार्टर इलाके में स्थित प्राचीन शिव मंदिर में आज एक आनोखी घटना देखने को मिली है। यहां पर मंदिर में जटाधारी शिव शंभू की आकृति के दर्शन हुए। सुबह से पूजा अर्चना करने पहुंचे लोगों को जटाधारी शिव शंभू की आकृति के दर्शन हुए। जिसके बाद से भगवान भोलेनाथ के जयघोष से मंदिर गूंजा उठा। वहीं लोग इस मंदिर की वीडियो भी सोशम मीडिया पर पोस्ट कर रहे है। मंदिर की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही है।
ये भी पढ़ें:
IND vs WI: विराट कोहली से मिलकर रो पड़ी विंडीज खिलाड़ी की मां, देखिए वीडियो