Advertisment

Crime News: परिवार ने ही तीन माह की मासूम की हत्या का किया प्रयास, गले पर निशान और मुंह से झाग...

Crime News: परिवार ने ही तीन माह की मासूम की हत्या का किया प्रयास, गले पर निशान और मुंह से झाग... The father tried to kill a three-month-old innocent, with a mark on his throat and mouth Foam...

author-image
Bansal News
Crime News: परिवार ने ही तीन माह की मासूम की हत्या का किया प्रयास, गले पर निशान और मुंह से झाग...

भिंड। प्रदेश के भिंड जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक परिवार ने अपनी 3 माह की मासूम बेटी की गला घोंटकर हत्या करने का प्रयास किया है। बच्ची के गले पर गहरे निशान भी पड़ गए हैं। मामला भिंड जिले के भारौली गांव का है। यहां रहने वाले नाहर सिंह के घर तीन महीने पहले बेटी का जन्म हुआ था। लेकिन नाहर सिंह सहित उसका पूरा परिवार बेटे की चाहत रखे हुए था और इसीके चलते उन्होंने 3 महीने की मासूम को गला घोंटकर मारने की कोशिश की। बच्ची की मां ने बताया कि वह बच्ची को परिजनों के पास छोड़कर अपने काम में व्यस्त हो गई। इसी बीच बच्ची के चीखने की आवाज आई तो वह भागकर वहां पहुंची। जब मां बच्ची के पास पहुंची तो उसके मुंह से झाग निकल रहा था। साथ ही गले पर गहरे निशान थे। बच्ची की मां ने जब अपने पति से इलाज के लिए कहा तो उसने साफ इंकार कर दिया।

Advertisment

पुलिस ने कराया बच्ची का इलाज
इसके बाद बच्ची को लेकर उसकी मां एसपी ऑफिस पहुंची। जहां से चाइल्ड लाइन की मदद से बच्ची को उपचार के लिए भेजा गया। एक समय था जब कई ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चियों को पैदा होते ही मार दिया जाता था। इसीके चलते लिंगानुपात में भी काफी अंतर आ गया। लेकिन सामाजिक संस्थाओं और सरकारों द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के चलते लोगों में जागरूकता आई और लिंगानुपात में अंतर कम होने लगा। लेकिन अभी भी कुछ लोग बेटे की चाहत में बेटियों को मारने पर तुले हैं। एसपी मनोज कुमार सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी को तुरंत कार्रावाई करने के निर्देश दिए। साथ ही चाइल्ड लाइन की मदद से बच्ची को अस्पताल भिजवाकर उसके इलाज की व्यवस्था की गई है। एसपी मनोज कुमार सिंह का कहना है कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

murder crime news Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi MP News in Hindi today MP politics News in Hindi MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi मध्य प्रदेश न्यूज मध्य प्रदेश न्यूज़ लाइव मध्य प्रदेश समाचार mp news in hindi MP News Hindi 3 maah ke masoom ki hatya ka prayas 3 maah ki masoom ki hatya ka prayas Attempt to Murder bhind crime news bhind jile se crime news bhind me pita ne hi ki hatya crime news of bhind hatya ka prayas nahar singh of bhind
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें