/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/National-Bansal-News.jpeg)
बलिया (उप्र), 17 जनवरी (भाषा) बलिया से सांसद एवं भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह मस्त ने रविवार को दावा किया कि नये कृषि कानून के विरोध में चल रहे किसानों के आंदोलन के पीछे कई राष्ट्र विरोधी ताकतों का हाथ है और यह मुहिम पूरे देश की कृषक बिरादरी की नुमाइंदगी नहीं करती।
मस्त ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि नये कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के आंदोलन के पीछे कई राष्ट्र विरोधी ताकतें सक्रिय हैं।
उन्होंने दावा किया ''नये कृषि कानून के विरोध में चल रहा किसानों का आंदोलन पश्चिम बंगाल चुनाव का रिहर्सल है। यह आंदोलन पूरे देश के किसानों का प्रतिनिधित्व नहीं करता।''
भाजपा सांसद ने कहा कि वह वर्ष 1991 से संसद में हैं, किसानों के हित में नरेंद्र मोदी सरकार ने जो अभूतपूर्व कदम उठाया है, वह पहले की किसी भी सरकार ने नहीं उठाया।
भाषा सं. सलीम शोभना
शोभना
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें