नई दिल्ली: किसानों द्वारा कृषि कानूनों के विरोध में गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर रैली निकाली गई, लेकिन किसानों के प्रदर्शन ने धीरे-धीरे उग्र रूप ले लिया। जिसके बाद पुलिस ने उनपर आंसू गैस के गोले दागे और कई जगह वह लाठि चार्ज किया। लेकिन इसके बाद किसान संघर्ष करते हुए लाल किला पहुंचे और वहां अपना झंडा लगा दिया। इसी को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने किसानों को लेकर ट्वीट किया है। इसके साथ ही उन्होंने एक्टर दिलजीत दोसांझ और प्रियंका चोपड़ा से सफाई भी मांगी है।
कंगना ने दिलजीत और प्रियंका से मांगी सफाई
कंगना ने लिखा- ‘दिलजीत दोसांझ और प्रियंका चोपड़ा इसे एक्सप्लेन करने की जरुरत है। आज पूरी दुनिया हमारे ऊपर हंस रही है। ये ही चाहिए था न तुम लोगों को बधाई हो’
You need to explain this @diljitdosanjh @priyankachopra
Whole world is laughing at us today, yahi chahiye tha na tum logon ko!!!! Congratulations 👏 pic.twitter.com/ApHo5uMInO— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 26, 2021
हालांकि कंगना रनौत लगातार किसानों को लेकर ट्वीट कर रही हैं. उन्होंने इससे पहले ट्वीट कर लिखा था कि ‘कुछ तो शर्म कर लो, कंगना रनौत का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, साथ ही यूजर इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं।’
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपने ट्वीट में लिखा, “झुंड बनकर रह गए हैं, अनपढ़, गंवार मोहल्लों में किसी के घर शादी हो या अच्छा त्योहार आए तो जलने वाले वाले ताऊ/चाचा/चाची कपड़े धोना या बच्चों को आंगन में शौच करवाना या खटिया लगाके बीच आंगन में शराब पीकर नंगे हो कर सो जाना. वही हाल हो गया है इस गंवार देश का. शर्म कर लो आज.” बता दें कि कंगना रनौत अकसर समसामयिक मुद्दों पर बेबाकी से ट्वीट करती हुई दिखाई देती हैं. उनके ट्वीट कई बार सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का भी कारण बन जाते हैं।