Advertisment

किसानों ने लाल किले पर फहराया झंडा, कंगना ने प्रियंका-दिलजीत को कहा- 'बधाई हो'

किसानों ने लाल किले पर फहराया झंडा, कंगना ने प्रियंका-दिलजीत को कहा- 'बधाई हो'

author-image
News Bansal
किसानों ने लाल किले पर फहराया झंडा, कंगना ने प्रियंका-दिलजीत को कहा- 'बधाई हो'

नई दिल्ली: किसानों द्वारा कृषि कानूनों के विरोध में गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर रैली निकाली गई, लेकिन किसानों के प्रदर्शन ने धीरे-धीरे उग्र रूप ले लिया। जिसके बाद पुलिस ने उनपर आंसू गैस के गोले दागे और कई जगह वह लाठि चार्ज किया। लेकिन इसके बाद किसान संघर्ष करते हुए लाल किला पहुंचे और वहां अपना झंडा लगा दिया। इसी को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने किसानों को लेकर ट्वीट किया है। इसके साथ ही उन्होंने एक्टर दिलजीत दोसांझ और प्रियंका चोपड़ा से सफाई भी मांगी है।

Advertisment

कंगना ने दिलजीत और प्रियंका से मांगी सफाई

कंगना ने लिखा- 'दिलजीत दोसांझ और प्रियंका चोपड़ा इसे एक्सप्लेन करने की जरुरत है। आज पूरी दुनिया हमारे ऊपर हंस रही है। ये ही चाहिए था न तुम लोगों को बधाई हो'

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1354002309974532096

हालांकि कंगना रनौत लगातार किसानों को लेकर ट्वीट कर रही हैं. उन्होंने इससे पहले ट्वीट कर लिखा था कि 'कुछ तो शर्म कर लो, कंगना रनौत का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, साथ ही यूजर इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं।'

publive-image

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपने ट्वीट में लिखा, "झुंड बनकर रह गए हैं, अनपढ़, गंवार मोहल्लों में किसी के घर शादी हो या अच्छा त्योहार आए तो जलने वाले वाले ताऊ/चाचा/चाची कपड़े धोना या बच्चों को आंगन में शौच करवाना या खटिया लगाके बीच आंगन में शराब पीकर नंगे हो कर सो जाना. वही हाल हो गया है इस गंवार देश का. शर्म कर लो आज." बता दें कि कंगना रनौत अकसर समसामयिक मुद्दों पर बेबाकी से ट्वीट करती हुई दिखाई देती हैं. उनके ट्वीट कई बार सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का भी कारण बन जाते हैं।

Advertisment
Kisan Andolan Farmers protest Kangna ranaut priyanka chopra Red Fort delhi red fort bollywood queen kangna ranaut Kangana ranaut big statement farmers protest against farm laws diljeet dosanjh farmers hoisted the flag Priyanka-Diljit
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें