Advertisment

Vande Bharat : भोपाल से नई दिल्ली का इतना होगा वंदे भारत ट्रेन का किराया, जाने पूरी जानकारी

Vande Bharat : भोपाल से नई दिल्ली का इतना होगा वंदे भारत ट्रेन का किराया, जाने पूरी जानकारी The fare of Vande Bharat train from Bhopal to New Delhi will be this much vkj

author-image
deepak
Vande Bharat : भोपाल से नई दिल्ली का इतना होगा वंदे भारत ट्रेन का किराया, जाने पूरी जानकारी

Bhopal-New Delhi Vande Bharat : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रानी कमलापति स्टेशन पर भोपाल-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। राजधानी भोपाल से नई दिल्ली के बीच चलने वाली यह वंदे भारत ट्रेन देश की 11वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी।

Advertisment

हाइटेक सुविधाओं से लैंस होगी ट्रेन

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन एक तरह से स्वदेशी ट्रेन है। यह ट्रेन हाइटेक सुविधाओं से लैंस होगी। इस ट्रेन में यात्रियों को आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव मिलेगा। यह ट्रेन भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन तक जाएगी। साथ ही यह भारत की दूसरी सबसे तेज गति से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन होगी।

क्या रहेगा ट्रेन का समय?

आपको बता दें कि भोपाल-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस हफ्ते में 6 दिन शनिवार को छोड़कर चलाई जाएगी। ट्रेन के समय की बात करते तो यह ट्रेन सुबह 5 बजकर 40 मिनट पर रानी कमलापित स्टेशन से रवाना होगी और शाम 8 बजकर 46 पर वीरांगना लक्ष्मीवाई स्टेशन पहुंचेगी। इसके बाद वहां से ट्रेन 8ः48 पर रवाना होगी और 9ः48 पर ग्वालियर पहुंचेगी। ग्वालियर से यह ट्रेन 9ः50 पर रवाना होगी और 11ः23 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी। आगरा कैंट पर ट्रेन दो मिनट रूकने के बाद 11ः25 पर रवाना होगी और रात 13ः10 बजे निजामुद्दीन पहुंचेगी।

वही हजरत निजामुद्दीन से यह ट्रेन 14ः40 पर रवाना होगी और 16ः20 पर आगरा कैंट पहुंचेगी, वहां दो मिनट रुकर यह ट्रेन आगरा कैंट से 16ः22 पर रवाना होगी। इसका बाद यह ट्रेन 17ः45 बजे ग्वालियर पहुंचेगी और वहां दो मिनट रुकेगी। ग्वालियर से 17ः47 पर रवाना होगी और 19ः03 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पहुंचेगी। इसके बाद यह ट्रेन 22ः10 पर रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।

Advertisment

क्या होगा ट्रेन का किराया?

ट्रेन के किराय की बात करे तो हजरत निजामुद्दीन से रानी कमलापति स्टेशन के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 20172 का किराया 1665 रुपये होगा, जिसमें खाने-पीने का 308 रुपए का शुल्क शामिल है। वहीं दोनों स्टेशनों के बीच एक्सक्लूसिव क्लास का किराया 3120 रुपए होगा, जिसमें खानपान का शुल्क 369 रुपए भी शामिल है। वहीं ट्रेन नंबर 20171 वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया चेयर कार में 1735 रुपए होगा, जिसमें खानपान का शुल्क 379 रुपए शामिल है। वहीं एग्जिक्यूटिव केस में किराया 3185 रुपए होगा, जिसमें 434 रुपए खानेपीने का शुल्क शामिल होगा।

narendra modi Vande Bharat Express vande bharat vande bharat express route vande bharat express train new delhi katra vande bharat express Bhopal-New Delhi Vande Bharat Bhopal-New Delhi Vande Bharat Express Bhopal-New Delhi Vande Bharat Rout Bhopal-New Delhi Vande Bharat Speed
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें