Advertisment

The Fake Wedding: न रिश्तेदारों के नखरे, न इन्लॉज की चिकचिक, भोपाल में पहली बार 'द फेक वेडिंग' में असली शादी का फील

The Fake Wedding: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पहली बार फेक वेडिंग होने जा रही है। आपको जानकर हैरानी होगी, कि शादी में बैंड-बाजा, हल्दी सेरेमनी, मेहंदी सेरेमनी से लेकर शादी का हर एक फंक्शन होगा, लेकिन बस दूल्हा-दुल्हन नहीं होंगे। दरअसल, ये ट्रेंड आज की जनरेशन के लिए रखा गया है। इसके पीछे की वजह भी काफी दिलचस्प है।

author-image
Ujjwal Rai
the fake wedding

the fake wedding

The Fake Wedding: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पहली बार फेक वेडिंग (The Fake Wedding) होने जा रही है। आपको जानकर हैरानी होगी, कि शादी में बैंड-बाजा, हल्दी सेरेमनी, मेहंदी सेरेमनी से लेकर शादी का हर एक फंक्शन होगा, लेकिन बस दूल्हा-दुल्हन नहीं होंगे। दरअसल, ये ट्रेंड आज की जनरेशन के लिए रखा गया है। इसके पीछे की वजह भी काफी दिलचस्प है।

Advertisment

भोपाल में ये ट्रेंड दिल्ली, बेंगलुरु, पुणे जैसे शहरों से इंस्पायर्ड है। इन शहरों में ये ट्रेंड (The Fake Wedding) काफी पॉपुलर रहा है। अब भोपाल के बंसल वन मॉल स्थित फ्लाइंग सॉसर में पहली बार द फेक वेडिंग इवेंट होने जा रहा है। ये इवेंट 21 जून को रात 8-9 बजे के बीच शुरू होगा। इसमें गेस्ट शादी के कार्यक्रम जैसे मेहंदी और ढोल नाइट के साथ शादी वाला खाना और कॉकटेल पार्टी इंजॉय कर पाएंगे।

क्या है ये ट्रेंड ?

[caption id="attachment_843018" align="alignnone" width="534"]publive-image भोपाल में फेक वेडिंग की हो रहीं तैयारियां[/caption]

फेक वेडिंग (The Fake Wedding) में दूल्हा-दुल्हन दोनों असली नहीं होते, लेकिन मेहंदी, ढोल, सजावट से लेकर ढेर सारी मस्ती तक बाकी हर चीज बिल्कुल असली शादी जैसी होती है। बंसल न्यूज डिजिटल ने फ्लाइंग सॉसर की मैनेजर रश्मि शर्मा से बात की, उन्होंने इस ट्रेंड की वजह बताई।

Advertisment

क्यों ट्रेंड में है फेक वेडिंग ?

[caption id="attachment_843019" align="alignnone" width="534"]publive-image भोपाल में फेक वेडिंग की हो रहीं तैयारियां[/caption]

फ्लाइंग सॉसर की मैनेजर रश्मि शर्मा ने बताया कि भोपाल में कई ऐसे लोग हैं, जो व्यस्तता के चलते अपने करीबियों की शादी भी अटेंड नहीं कर पाते, खासकर टीनएजर्स, जनरेशन जी। ऐसे में ट्रेडिशनल अटायर, ढोल की थाप और शादी वाली वाइब वो मिस करते हैं, इसलिए यह इवेंट (The Fake Wedding) प्लान किया गया है। जहां भोपाल के लोगों को घर जाने के लिए न ही अपने ऑफिस से छुट्टी लेने की जरूरत पड़ेगी, और न ही पढ़ाई से ज्यादा ब्रेक लेना पड़ेगा।

40 प्लस भी दिखा रहे इंट्रेस्ट

Advertisment

मैनेजर रश्मि शर्मा ने बताया रेस्टोरेट के इंस्टाग्राम पेज पर इवेंट (The Fake Wedding) का पोस्टर आने के बाद कई तरह की क्वेरी आ रही है। इसमें न केवल यूथ बल्कि 40 प्लस ग्रुप भी दिलचस्पी दिखा रहा है।

क्या होगा ड्रेस कोड ?

publive-image

इस इवेंट में ड्रेस कोड ट्रेडिशनल रखा गया है। इस दौरान ढोल और डीजे दोनों ही रात 9 बजे से देर रात तक चलने वाले इवेंट (The Fake Wedding)  में गेस्ट को शादी के संगीत वाला माहौल देंगे। सजावट में भी पीले और गुलाबी रंग और गेंदे के फूलों का डेकोरेशन नजर आएगा तो वही फूड मैन्यू भी शादी के मुताबिक डिजाइन होगा।

ये हैं चार्जेंस

इस इवेंट के लिए कपल चार्जेंस रुपए 4000 रखे गए है। इस दौरान सिंगल एंट्री अलाउड नहीं है। इस फेक वेडिंग (The Fake Wedding) को लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी क्रेज देखने को मिल रहा है।

Advertisment

गेस्ट को भेजे वेडिंग इनविटेशन कार्ड

[caption id="attachment_843025" align="alignnone" width="576"]publive-image भोपाल में आयोजित होने वाले फेक वेडिंग इवेंट का वेडिंग कार्ड[/caption]

फ्लाइंग सॉसर की मैनेजर ने बताया कि इस क्लब के प्रीमियर गेस्ट को इवेंट (The Fake Wedding) के लिए प्रॉपर वेडिंग इनविटेशन कार्ड भेजे गए हैं।

ये भी पढ़ें...दूसरी शादी करेगी अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका.!!

the fake wedding event in bhopal mehndi ceremony haldi ceremony sangeet ceremony the fake wedding
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें