Advertisment

Aarya Season 2: तूफान पर हैं इस बार ‘आर्या’ की नजरें, सुष्मिता सेन ने फैंस को खास अंदाज में दी दूसरे सीज़ की खुशखबरी

Aarya Season 2: तूफान पर हैं इस बार ‘आर्या’ की नजरें, सुष्मिता सेन ने फैंस को खास अंदाज में दी दूसरे सीज़ की खुशखबरी, The eyes of Aarya Season 2 are on the storm this time Sushmita Sen gave the good news

author-image
Shreya Bhatia
Aarya Season 2: तूफान पर हैं इस बार ‘आर्या’ की नजरें, सुष्मिता सेन ने फैंस को खास अंदाज में दी दूसरे सीज़ की खुशखबरी

मुंबई, 26 जून (भाषा) अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने कहा कि वह वेब सीरिज ‘आर्या’ के दूसरे सीजन की शूटिंग लगभग पूरी कर चुकी हैं। अभिनेत्री ने इस अपराध-रोमांच शो से डिजिटल की दुनिया में कदम रखा था। यह शो डच सीरिज ‘पेनोजा’ का रीमेक है। डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ‘आर्या’ जून, 2020 में रिलीज हुई थी और दर्शकों ने इसे काफी सराहा था। इंस्टाग्राम के लाइव सेशन में शुक्रवार को दूसरे सीजन की जानकारी देते हुए सेन ने कहा कि दर्शकों को दूसरा सीजन भी पसंद आएगा। सेन इस दौरान अपनी बेटियों रेनी और अलीसाह तथा अपने ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ थीं। उन्होंने अपने करियर में दर्शकों से मिले प्रेम और सहयोग के प्रति भी आभार जताया।

Advertisment

publive-image

आर्या से सुष्मिता ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया था, जिसके लिए सुष्मिता को बेस्ट एक्ट्रेस का फ़िल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड भी दिया गया था। यह सीरीज जून 2020 में रिलीज की गई थी इसके 9 एपिसोड्स थे. इस सीरीज में सुष्मिता के साथ चंद्रचूड़ सिंह, नमित दास, सिकंदर खेर, अंकुर भाटिया, मनीष चौधरी, विश्वजीत प्रधान जैसे कलाकार विभिन्न किरदारों में नजर आये थे।

entertainment bollywood Entertainment Movies Bollywood bollywood entertainment hindi news aarya Aarya season 2 disney hotstar Sushmita Sen sushmita sen aarya sushmita sen and rohman shawl sushmita sen daughters sushmita sen films sushmita sen instagram Sushmita Sen Photo sushmita sen post आर्या आर्या सीजन 2 वेब सीरीज सुष्मिता सेन सुष्मिता सेन फोटो
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें