सतना। अमरपाटन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के कर्मचारी ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है।कर्मचारी ने दुर्घटना में घायल हुए युवक के 1 लाख 90 हजार रुपए परिजन को लौटाए है। दरअसल, मामला अमरपाटन के नेशनल हाईवे नंबर 30 स्वामीजी ढाबे के पास का है जहां आज सुबह तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार एक युवक प्रवीण कुमार शुक्ला को जोरदार टक्कर मारी थी यह युवक रीवा की ओर जा रहा था और इसी दौरान यह हादसा हुआ था।
वार्ड बॉय अब्दुल ने लौटाए पैसे
युवक को एंबुलेंस की मदद से गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया। इसी दौरान वार्ड बॉय अब्दुल ने घायल युवक के पास पैसे से भरा एक बैग देखा। जिसके बाद वार्ड ने इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी और युवक के परिजन को पैसे सौंप दिए।
स्वास्थ्य कर्मचारी की हो रही तारीफ
स्वास्थ्य कर्मचारी की इस ईमानदारी की मिसाल को देख अब हर कोई इनकी तारीफ करता नजर आ रहा है। अब्दुल कलाम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अमरपाटन में पिछले कई सालों से कार्यरत हैं। इस उम्र में भी अब्दुल कलाम ने ईमानदारी की मिसाल पेश कर लोगों को एक नई सीख तो दी ही है। साथ ही दुर्घटना में घायल प्रवीण कुमार शुक्ला की इलाज में मदद भी की है।
ये भी पढ़ें:
Chandrayaan-3: मिशन का ‘विक्रम’ लैंडर गया स्लीप मोड में, 22 सितंबर तक सक्रिय होने की उम्मीद
MP News: महिलाओं द्वारा संचालित देश का पहला टोल प्लाजा म.प्र. में यहां हुआ शुरू
IND vs NEP: भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला, इन खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में मिला मौका
मप्र न्यूज, सतना न्यूज, अमरपाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, अमरपाटन न्यूज, MP News, Satna News, Amarpatan Community Health Center, Amarpatan News,