RAJU SRIVASTAV: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को हार्ट अटैक आया था।इसके बाद उनकी हालत काफी बिगड़ गए थे। हालात कुछ इस कदर बिगड़े की उन्हे वेंटिलेशन पर रखा गया। अब राजू पर दवाइयों का असर होने लगा हैं।
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव इन दिनों दिल्ली के एम्स में एडमिट हैं।काफी दिनों से उनमें कोई असर नहीं दिखाई दे रहा था लेकिन अब उनके शरीर में मूवमेंट नजर आ रही हैं। उनके बॉडी पार्ट्स धीरे धीरे मूव कर रहे हैं। दर असल जिम करते वक्त उन्हें हार्ट अटैक आया था।
फैंस की दुआ से तबीयत में कुछ सुधार
राजू श्रीवास्तव के जल्दी ठीक होने केलिए फैंस लगातार दुआ कर रहे हैं।उनके मैनेजर नयन सोनी ने बताया की उनकी हालत में पहले से ज्यादा कुछ सुधार देखने को मिला हैं। हालात ठीक होने के बाद भी उन्हें वेंटिलेशन पर रखा जायेगा। इतना ही नहीं , इन्फेक्शन के दर से उनको किसी से मिलना मना हैं। डॉक्टरों के मुताबिक राजू को होश में आने में एक सप्ताह का समय लग सकता है। राजू श्रीवास्तव की फैमली ने पहले ही एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा था कि उनकी तबीयत धीरे-धीरे ठीक हो रही है। उनके चाहने वालों से हमारी एक ही अपील है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और उनके जल्द ठीक होने की दुआएं करें। डॉक्टर अपनी तरफ से पूरी मेहनत कर रहे हैं।
अमिताभ बच्चन का ऑडियो संदेश
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने राजू श्रीवास्तव को ऑडियो मैसेज भेज उनके जल्दी ठीक होने की कामना की। ऑडियो में बिग बी ने कहा- बस राजू , राजू उठो ,और हम सभी को हंसना सिखाते रहो। आपको बता दे की राजू अमिताभ बच्चन को अपना आइडियल मानते हैं। उन्हे आवाज सुनाई गई की उनको होश आ जाए।