Advertisment

CBSE Result 2024 live Updates: सीबीएसई रिजल्ट चेक करने के लिए आया सबसे आसान तरीका, जानिए कैसे

CBSE 10th 12th Result 2024 live Updates: सीबीएसई जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट यानी cbse.nic.in पर कक्षा 10वीं का परिणाम जारी कर रहा है।

author-image
Manya Jain
CBSE Result 2024 live Updates: सीबीएसई रिजल्ट चेक करने के लिए आया सबसे आसान तरीका, जानिए कैसे

CBSE 10th 12th Result 2024 live Updates: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट यानी cbse.nic.in पर कक्षा 10वीं का परिणाम जारी कर रहा है। छात्र नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करके अपना परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisment

उम्मीदवार अपना परिणाम एसएमएस या डिजिलॉकर ऐप पर भी देख सकते हैं. सीबीएसई के नवीनतम अपडेट के अनुसार परिणाम 20 मई, 2024 के बाद जारी किया जाएगा.

    CBSE भेजेगा नोटिस 

बोर्ड की ने कहा कि उन्हें नतीजों के बारे में अभी तक कोई खबर नहीं है. कक्षा 10 और 12 के परिणाम घोषित करने से पहले, सीबीएसई वेबसाइटों की एक सूची के साथ एक नोटिस भेजेगा जहां आप तारीख और समय के साथ परिणाम देख सकते हैं.

नतीजे इस महीने किसी भी समय सामने आ सकते हैं. यदि आप अपने अंकों से खुश नहीं हैं, तो आप उन्हें दोबारा जांचने के लिए कह सकते हैं. यदि आप एक या अधिक विषयों में फेल हो जाते हैं, तो आप पास होने के लिए दोबारा परीक्षा दे सकते हैं.

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1789866644082168160

    मैसेज से भी करें चेक 

सीबीएसई कक्षा 10वीं परिणाम 2024 को एसएमएस के माध्यम से जांचने का तरीका बताया गया है.

अपने फोन पर एसएमएस ऐप खोलें.

कक्षा 10वीं के लिए {cbse10 <रोल नंबर><जन्मतिथि><स्कूल नंबर><सेंटर नंबर>} टाइप करें। (जन्म तिथि प्रारूप - DDMMYYYY)

इसे 7738299899 पर भेजें.

सीबीएसई कक्षा 10वीं परिणाम 2024 प्रदर्शित किया जाएगा.

इसे सेव करें.

     ऐसे करें DigiLocker Code डाउनलोड ?  

सीबीएसई डिजीलॉकर कोड के लिए, स्कूल की वेबसाइट https://cbse.digitallocker.gov.in/public/auth/login पर जाएं.

Advertisment

अपने LOC क्रेडेंशियल्स और पासवर्ड के साथ लॉग इन करें.

नीचे आने वाले मेनू से 'स्कूल के रूप में लॉगिन करें' विकल्प चुनें.

स्क्रीन के बाईं ओर 'डाउनलोड एक्सेस कोड फ़ाइल' कहने वाले बटन पर क्लिक करें.

एक नई विंडो खुलेगी और स्कूल इसे डाउनलोड करके वहां से पिन प्राप्त कर सकते हैं.

10वीं कक्षा के छात्रों के लिए सीबीएसई 10वीं डिजीलॉकर का एक्सेस कोड डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें.

Advertisment

12वीं कक्षा के छात्रों के लिए, सीबीएसई 12वीं डिजीलॉकर एक्सेस कोड डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें.

एक बार आपके पास फ़ाइल हो जाने पर, स्कूल प्रत्येक छात्र को उपयोग करने के लिए अपना स्वयं का एक्सेस कोड दे सकते हैं.

    ऐसे चेक करें रिजल्ट्स

सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं के रिजल्‍ट की प्राप्ति के लिए cbseresults.nic.in वेबसाइट पर जाएं. होम पेज पर 'सीबीएसई रिजल्ट क्लास 10th 12th एग्जाम लिंक' पर क्लिक करें.

अपना रोल नंबर, स्‍कूल नंबर और अन्‍य डिटेल्‍स भरें. सबमिट बटन पर क्लिक करें. रिजल्‍ट आपकी स्‍क्रीन पर दिखाई जाएगा.रिजल्‍ट को सेव करें और प्रिंट आउट लें.

  कैसे मिलेगा CBSE DigiLocker Code ?

CBSE बोर्ड के डिजिलॉकर अकाउंट बने हुए हैं. अब केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड  10वीं, 12वीं के छात्रों को इन डिजीलॉकर के एकाउंट्स के जरिए एक्सेस कोड दे रहा है. इसके बाद हर स्कूल के 10वीं, 12वीं के छात्र इस कोड के जरिए अपना रिजल्ट देख पाएंगे.

10वीं, 12वीं के छात्रों को इस एक्सेस कोड को पाने के लिए अपने स्कूल से संपर्क करना होगा.

    इस तारीख को आएंगे नतीजे ?

जानकारी के मुताबिक सीबीएसई बोर्ड दसवीं व इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे मई के पहले हफ्ते में आने की उम्मीद जताई जा रही है. हालांकि सीबीएसई बोर्ड की ओर से परीक्षा के रिजल्ट को लेकर तारीख की घोषणा नहीं की गई है.

लेकिन संभावना है कि जल्द ही CBSE बोर्ड रिजल्ट की तारीखों का ऐलान कर सकती है. CBSE बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हुईं थी.

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें