/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/5tgr-nbhynb.jpg)
womens T20 World Cup: भारतीय टीम का वर्ल्ड कप जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया है। सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया संग खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। 173 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया कप्तान हरमनप्रीत और जेमिमा रोड्रिग्स की पारियों के बावजूद केवल 5 रनों से पीछे रह गई।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मूनी के 54 रन और लैनिंग के 49 रनों की बदौलत भारत को 173 रनों का टार्गेट दिया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत बेहद खराब रही। दोनों सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा और मंधाना अहम मुकाबले में नाकाम साबित हुई। भारत ने 28 रन पर तीन विकेट खो दिए थे।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/02/Screenshot-2023-02-23-231015.jpg)
हालांकि उसके बाद कप्तान हरमनप्रीत और जेमिमा रोड्रिग्स ने भारतीय पारी को संभाला। दोनों ने मिलकर 69 रन की शानदार साझेदारी की। मैदान के सभी दिशाओं में शॉट खेल रही जेमिमा को ब्राउन ने 43 रन पर कैच आउट करा दिया। वहीं अंत में कप्तान कौर के रनआउट होते ही भारतीय टीम के वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया। भारतीय टीम 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर केवल 167 रन ही बना सका। इसी के साथ कंगारूओं ने 5 रन से मुकाबला अपने नाम कर लिया।
यह टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया का लगातार सातवां फाइनल होगा। मौजूदा चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलियाई टीम टूर्नामेंट का लगातार तीसरा खिताब जीतने के साथ-साथ अपना छठा खिताब जीतने की कोशिश करेगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें