Advertisment

MP News: अजगर ने निगला युवक का हाथ, दांत गड़े तो खुली नींद, दिन भर झाड़-फूंक कराते रहे परिजन...

MP News: अजगर ने निगला युवक का हाथ, दांत गड़े तो खुली नींद, दिन भर झाड़-फूंक कराते रहे परिजन... the-dragon-swallowed-the-young-mans-hand-when-his-teeth-got-stuck-he-fell-asleep-the-family-members-kept-blowing-all-day-long

author-image
Bansal News
MP News: अजगर ने निगला युवक का हाथ, दांत गड़े तो खुली नींद, दिन भर झाड़-फूंक कराते रहे परिजन...

टीकमगढ़। प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में एक युव के हाथ को अजगर ने निगल लिया। रात में अजगर घर में घुसा और 28 वर्षीय युवक के हाथ को निगल लिया। युवक के हाथ में दांत गड़ने के बाद उसकी नींद टूटी। जब उसकी नजर अजगर पर पड़ी तो उसकी चीख निकल गई। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आवाजें सुनकर घरवाले भी जाग गए। घरवालों ने किसी तरह युवक का हाथ अजगर के मुंह से निकाला। परिवार के लोगों ने अजगर को मच्छरदानी में कैद कर लिया। इसके बाद अंधविश्वास की जद में आकर युवक के घरवाले पूरे दिन युवक की झाड़-फूंक कराते रहे। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी हरकत में आई। पुलिस ने युवक को अस्पताल ले जाने की सलाह दी है। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि टीकमगढ़ जिले में आने वाली पृथ्वीपुर तहसील के भोपालपुर गांव में शुक्रवार को देर रात 28 वर्षीय कैलाश घर में सो रहा था।

Advertisment

रात में घर में घुसा अजगर

इसी दौरान रात में घर में अजगर घुसा और कैलाश का एक हाथ निगल लिया। अजगर के दांत गड़ने के बाद कैलाश की नींद टूटी तो वह चीख पड़ा। आवाजें सुनकर घर के अन्य सदस्य भी जाग गए। घरवालों ने किसी तरह कैलाश का हाथ अजगर के मुंह से निकाला। साथ ही अजगर को भी मच्छरदानी में कैद कर लिया। कैलाश के परिजन अंधविश्वास के फेर में फंसकर कैलाश को अस्पताल न ले जाकर झाड़-फूंक के लिए ले गए। हालांकि मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने उसे अस्पताल जाने की सलाह दी है।

mp latest news MP Breaking News madhya pradesh mp news in hindi crime news Madhya mp news hindi MP Samachar in Hindi todays big news Bhopal big news Bhopal today’s news MP big news आज की ताजा खबर मध्य प्रदेश की बड़ी खबर news in hindi MP news MP Hindi news hindi mp breaking News Madhya News Today Hindi MP Live In Hindi News Today Hind Number of corona news Today infected patients today MP politics MP Live News Headlines mp Politics News Pradesh Breaking today MP बड़ी खबर भोपाल की बड़ी खबर ajgar ne dasa hath ajgar ne khaya hath teekamgarh news tekamgarh news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें