टीकमगढ़। प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में एक युव के हाथ को अजगर ने निगल लिया। रात में अजगर घर में घुसा और 28 वर्षीय युवक के हाथ को निगल लिया। युवक के हाथ में दांत गड़ने के बाद उसकी नींद टूटी। जब उसकी नजर अजगर पर पड़ी तो उसकी चीख निकल गई। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आवाजें सुनकर घरवाले भी जाग गए। घरवालों ने किसी तरह युवक का हाथ अजगर के मुंह से निकाला। परिवार के लोगों ने अजगर को मच्छरदानी में कैद कर लिया। इसके बाद अंधविश्वास की जद में आकर युवक के घरवाले पूरे दिन युवक की झाड़-फूंक कराते रहे। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी हरकत में आई। पुलिस ने युवक को अस्पताल ले जाने की सलाह दी है। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि टीकमगढ़ जिले में आने वाली पृथ्वीपुर तहसील के भोपालपुर गांव में शुक्रवार को देर रात 28 वर्षीय कैलाश घर में सो रहा था।
रात में घर में घुसा अजगर
इसी दौरान रात में घर में अजगर घुसा और कैलाश का एक हाथ निगल लिया। अजगर के दांत गड़ने के बाद कैलाश की नींद टूटी तो वह चीख पड़ा। आवाजें सुनकर घर के अन्य सदस्य भी जाग गए। घरवालों ने किसी तरह कैलाश का हाथ अजगर के मुंह से निकाला। साथ ही अजगर को भी मच्छरदानी में कैद कर लिया। कैलाश के परिजन अंधविश्वास के फेर में फंसकर कैलाश को अस्पताल न ले जाकर झाड़-फूंक के लिए ले गए। हालांकि मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने उसे अस्पताल जाने की सलाह दी है।