भोपाल। प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है। कई जिलों में पिछले दिनों से लगातार बारिश का सिलसिला बना हुआ है। बुधवार को भी राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश देखने को मिली है। धीरे-धीरे नदियों और तालाबों का जलस्तर भी बढ़ने लगा है। बुधवार को प्रदेश के भोपाल, इंदौर, उज्जैन जबलपुर, चंबल होशंगाबाद, रीवा, शहडोल में तेज हवाओं के साथ बारिश देखने को मिली है। राजधानी भोपाल में बुधवार को जमकर बादल बरसे। सड़कों पर पानी सराबोर हो गया। बता दें कि प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है। हालांकि प्रदेश में मानसून से पहले ही बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका था। वहीं प्रदेश के कुछ जिले भारी बारिश के बाद भी सूखे पड़े हैं। अरब सागर से आया दक्षिण-पश्चिम मानसून प्रदेश के कुछ हिस्से में पहुंच चुका है।
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में कोई प्रभावी सिस्टम नहीं है। इसी कारण यह स्थिति बन रही है। जून के 15 दिन बीतने के बाद भी मालवा निमाड़ के कुछ जिले सूखे पड़े हैं। बुधवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक खंडवा में 56.0, मलाजखंड में 11.6, दमोह में 7.0, नौगांव में 2.0, सागर में 0.8, जबलपुर में 0.7 मिलीमीटर बारिश हुई। मौसम विज्ञानिकों ने बताया कि अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से पर्याप्त ऊर्जा नहीं मिलने के कारण पिछले चार दिन से मानसून भोपाल, नौगांव, हमीरपुर में थमा हुआ है। नमी मिलने के बाद मानसून पूरे प्रदेश में पहुंच जाएगा। मानसून अभी भी मालवा निमाड़ क्षेत्र में नहीं पहुंचा है। इंदौर, उज्जैन, चंबल संभाग में भी बारिश में कमी देखने को मिली है।
इन जिलों में सामान्य से कम हुई बारिश
झाबुआ 26.5 41.4 -36
खंडवा 27.0 42.2 -36
अलीराजपुर 18.9 45.4 -58
बड़वानी 33.3 45.8 -27
खरगोन 23.6 49.3 -52
रतलाम 31.2 35.8 -13
इंदौर 18.7 44.5 -58
उज्जैन 30.0 42.0 -29
भिंड 14.5 16.0 -09
बुरहानपुर 45.2 54.9 -18
धार 15.7 49.2 -68