CoronaVirus in India: कोरोना की रफ्तार पड़ी कमजोर, लेकिन इन 4 राज्यों में रिकवरी से ज्यादा नए केस

नई दिल्ली। (भाषा) भारत में एक दिन में कोविड-19 के 62,480 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,97,62,793 हो गई। वहीं, 1587 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,83,490 हो गई। पिछले 61 दिन में संक्रमण से मौत के ये सबसे कम मामले हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 73 दिन बाद कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या आठ लाख से कम हुई है और मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 96 प्रतिशत के पार पहुंच गई है।
📍#COVID19 India Tracker
(As on 18th June, 2021, 08:00 AM)➡️Confirmed cases: 2,97,62,793
➡️Recovered: 2,85,80,647 (96.03%)👍
➡️Active cases: 7,98,656 (2.68%)
➡️Deaths: 3,83,490 (1.29%)#IndiaFightsCorona#Unite2FightCorona#StaySafe @MoHFW_INDIA pic.twitter.com/BXQ4L6CHSI— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) June 18, 2021
देश में अभी 7,98,656 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 2.68 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 96.03 प्रतिशत हो गई है। आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 38,71,67,696 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 19,29,476 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई। दैनिक संक्रमण दर 3.24 प्रतिशत है। पिछले 11 दिन से यह दर पांच प्रतिशत से कम बनी हुई हैं।
Test, Track& Treat continues at an accelerated pace!
💉Over 38.71 crore total samples tested across the country so far
💉More than 19.29 Lakh samples tested on June 17@PMOIndia @MoHFW_INDIA #Unite2FightCorona#IndiaFightsCorona pic.twitter.com/mlnhi5oDFv
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) June 18, 2021
संक्रमण की साप्ताहिक दर भी कम होकर 3.80 प्रतिशत हो गई है। संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या लगातार 36वें दिन संक्रमण के नए मामलों से अधिक रही। देश में अभी तक कुल 2,85,80,647 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। कोविड-19 से मत्यु दर 1.29 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 26,89,60,399 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लग चुके हैं। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी।
#IndiaFightsCOVID19 together and how!
A steady improvement on all fronts.🏥Active Caseload declines to 7,98,656, <8 lakh after 73 days
🏠Recovery Rate increases to 96.03%
💉 26.89 Cr #COVID19Vaccine doses administered so far@PMOIndia @MoHFW_INDIA #Unite2FightCorona pic.twitter.com/O9iAx9TqKJ
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) June 18, 2021
संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए। देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार और चार मई को दो करोड़ के पार चले गए थे।
📍𝗡𝗲𝘄 𝗥𝗲𝗰𝗼𝘃𝗲𝗿𝗶𝗲𝘀 have exceeded 𝗡𝗲𝘄 𝗖𝗮𝘀𝗲𝘀 for the last 36 days
☑️Follow #COVIDAppropriateBehaviour to #StaySafe#Unite2FightCorona #StayHome pic.twitter.com/vddyYRBTmg
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) June 18, 2021