Advertisment

The Diplomat Movie: जॉन अब्राहम की  यह फिल्म जनवरी 2024 में होगी रिलीज

author-image
Bansal news
The Diplomat Movie: जॉन अब्राहम की  यह फिल्म जनवरी 2024 में होगी रिलीज

मुंबई। अभिनेता जॉन अब्राहम की अगली फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ 11 जनवरी 2024 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के निर्माताओं ने इसकी घोषणा की। एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, फिल्म का निर्देशन शिवम नायर ने किया है, जिन्हें ‘नाम शबाना’ से प्रसिद्धि मिली। ‘द डिप्लोमैट’ ड्रामा से भरपूर फिल्म होगी, जिसमें जॉन सरकार के एक उच्च स्तरीय अधिकारी का किरदार निभाएंगे।

Advertisment

रितेश शाह ने लिखी पटकथा

‘द डिप्लोमैट’ की पटकथा लेखक रितेश शाह ने लिखी है, जिन्हें जॉन स्टारर ‘फोर्स’, ‘बाटला हाउस’ और ‘रॉकी हैंडसम’ के साथ-साथ ‘डी-डे’ और ‘पिंक’ जैसी फिल्मों में उनके काम के लिए जाना जाता है।

टी-सीरीज के बैनर तले बनी फिल्म

फिल्म के निर्माताओं में भूषण कुमार और कृष्ण कुमार की टी-सीरीज, अब्राहम की जे ए एंटरटेनमेंट, विपुल डी शाह, अश्विन वर्दे और राजेश बहल की वाकाऊ फिल्म्स, फॉर्च्यून पिक्चर्स के समीर दीक्षित और जतीश वर्मा तथा सीता फिल्म्स के राकेश डांग शामिल हैं।

जॉन हाल ही में शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ में नजर आए थे। जॉन की अगली फिल्म ‘तेहरान’ जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देगी, जो कि एक एक्शन थ्रिलर होगी।

Advertisment

Bollywood news Mumbai News मुंबई न्यूज बॉलीवुड न्यूज the diplomat john abraham movie 2024 जॉन अब्राहम मूवी 2024 द डिप्लोमैट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें