Advertisment

UP NEWS: अकबरपुर में विकास समन्वय समिति की बैठक बनी रणभूमि, भिड़ गए सांसद देवेंद्र भोले और पूर्व सांसद वारसी!

author-image
Bansal news
UP NEWS: अकबरपुर में विकास समन्वय समिति की बैठक बनी रणभूमि, भिड़ गए सांसद देवेंद्र भोले और पूर्व सांसद वारसी!

स्क्रीन पर जो वीडियो आप देख रहे हैं, ये अकबरपुर का है ... जहां जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक हंगामे में बदल गई.... वीडियो में जो मरने की बात करते नज़र आ रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी हैं.... बैठक में जैसे ही जिले के विकास कार्यों पर चर्चा शुरू हुई, माहौल अचानक गरमा गया.... अकबरपुर सांसद देवेंद्र सिंह भोले और वारसी के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई....दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि अफसरों को बीच-बचाव करना पड़ा.... मौके पर मौजूद एसपी और अपर पुलिस अधीक्षक ने किसी तरह स्थिति को संभाला.... बवाल के बाद दोनों नेताओं ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए.... सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने कहा कि "वारसी जी को उपचार की ज़रूरत है" वहीं पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी ने पलटवार करते हुए देवेंद्र सिंह भोले पर फैक्ट्री में वसूली करने के आरोप लगाए बढ़ते तनाव के चलते जिला प्रशासन ने बैठक को तत्काल स्थगित कर दिया। दिशा की यह बैठक जिलाधिकारी कार्यालय के पास बने सभागार में चल रही थी, जहाँ विकास की चर्चा की जगह राजनीति की गरमाहट हावी हो गई।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें