Advertisment

Weather Forecast: रातभर हुई झमाझम बारिश से उप-मुख्यमंत्री का आवास भी डूबा, कई इलाकों में जलजमाव, देखें वीडियो

Weather Forecast: रातभर हुई झमाझम बारिश से उप-मुख्यमंत्री का आवास भी डूबा, कई इलाकों में जलजमाव, देखें वीडियो, The Deputy Chief Minister residence was also submerged due to overnight rain in Weather Forecast

author-image
Shreya Bhatia
Weather Forecast: रातभर हुई झमाझम बारिश से उप-मुख्यमंत्री का आवास भी डूबा, कई इलाकों में जलजमाव, देखें वीडियो

पटना। (भाषा) पटना में शुक्रवार शाम से ही भारी बारिश के कारण बिहार विधानसभा परिसर और उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के आवास समेत कई इलाकों में जलजमाव हो गया। मौसम विभाग के मुताबिक पटना में शुक्रवार से 145 मिलीमीटर बारिश हुई है जो कि एक दशक में सबसे अधिक है। विभाग ने बताया कि सुबह में गरज के साथ बारिश हो रही थी, पटना या आसपास के इलाकों में वज्रपात से किसी की मौत की सूचना नहीं है। सुबह नौ बजे तक बारिश रूक गयी लेकिन तब तक घुटनों तक जलजमाव हो गया और श्रीकृष्णपुरी तथा पटेल नगर समेत शहर के ज्यादातर इलाकों में बारिश से जलजमाव हो गया।

Advertisment

बारिश रुकने के दो घंटे बाद निकला पानी

विधानसभा भवन के चारों ओर पानी ही पानी दिख रहा था और कुछ दूरी पर स्थित उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के आधिकारिक बंगले का भी यही हाल था। हालांकि, पटना नगर निगम के अधिकारियों ने दावा किया कि अधिकतर मुख्य सड़कों से पंप के जरिए दोपहर तक पानी निकाल दिया गया लेकिन निचले इलाकों में जलजमाव की समस्या बनी हुई है। स्थानीय न्यूज चैनलों में कुछ फुटेज दिखाए गए जिसमें लोग ‘अक्टूबर 2019’ दोहराने की आशंका व्यक्त कर रहे थे जब जलमग्न सड़कों पर नौकाएं उतारी गयी थी और वायु सेना के हेलीकॉप्टर से लोगों तक जरूरी सामग्री पहुंचायी गयी थी।

News state weather news Bihar news बिहार समाचार Bihar Commonmmanissues Bihar Flood Bihar Flood and waterlogging Deputy CM Renu Devi Late Night rain in Patna Many Localities roads submerged Torrential rains in Patna Waterlogging on Patna Roads Waterlogging on roads
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें