Advertisment

दूरसंचार विभाग संभवत: इस सप्ताह स्पेक्ट्रम नीलामी के लिये नोटिस जारी करेगा

author-image
Bhasha
भारत ने 2015-20 के दौरान व्यापार को आसान बनाने के लिए कई कदम उठाए: डब्ल्यूटीओ

नयी दिल्ली, पांच जनवरी (भाषा) दूरसंचार विभाग के इस सप्ताह आगामी स्पेक्ट्रम नीलामी के लिये नोटिस जारी कर देने की संभावना है। इस नोटिस में स्पेक्ट्रम नीलामी के लिये समयसीमा और बोली के नियमों के बारे बताया जायेगा।

Advertisment

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 17 दिसंबर 2020 को आधार मूल्य पर 3.92 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 2,251.25 मेगाहट्र्ज (एमएचजैड) स्पेक्ट्रम की नीलामी के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।

दूरसंचार विभाग इस नीलामी के लिये दिसंबर में ही आवेदन आमंत्रित करने के वास्ते नोटिस जारी करने वाला था लेकिन शीर्ष प्राधिकरण के समक्ष आपात कार्य आने की वजह से इसमें देरी हो गई।

दूरसंचार विभाग के अधिकारी ने पीटीआई- भाषा से कहा, ‘‘आवेदन आमंत्रण के लिये नोटिस (एनआईए) करीब करीब तैयार है, यह इस सप्ताह जारी कर दिया जायेगा।’’

Advertisment

भाषा

महाबीर रमण

रमण

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें