Advertisment

ब्रिसबेन टेस्ट के लिये पुकोवस्की की फिटनेस पर फैसला अभी टला

author-image
Bhasha
चोटिल विहारी आखिरी टेस्ट से बाहर, इंग्लैंड के खिलाफ खेलना संदिग्ध, जडेजा की जगह ले सकते हैं शारदुल

सिडनी, 12 जनवरी ( भाषा ) क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने मंगलवार को कहा कि भारत के खिलाफ चौथे और आखिरी टेस्ट में विल पुकोवस्की की उपलब्धता को लेकर फैसला लेने में विलंब होगा ताकि इस सलामी बल्लेबाज को अपनी फिटनेस साबित करने का पूरा मौका मिल सके ।

Advertisment

पुकोवस्की के कंधे की हड्डी आंशिक रूप से खिसक गई है ।

सीए ने कहा कि पुकोवस्की के कंधे में चोट है और उनके कंधे का जोड़ आंशिक रूप से खिसक गया है ।

सीए के प्रवक्ता ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा ,‘‘वह अगले दो दिन आराम और रिहैबिलिटेशन में रहेगा । उसके बाद ही चौथे टेस्ट में उसने खेलने को लेकर फैसला लिया जायेगा ।’’

पुकोवस्की को भारत के खिलाफ सिडनी टेस्ट के पांचवें दिन दाहिने कंधे में चोट लगी जब भारतीय पारी के 86वें ओवर में उन्होंने गेंद को डाइव लगाकर रोका ।

Advertisment

इसके बाद वह कुछ देर कंधा पकड़कर बैठ गए । आस्ट्रेलिया के बाकी खिलाड़ी उनकी मदद को आये और ओवर के आखिर में वह मैदान से चले गए ।

टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले पुकोवस्की ने पहली पारी में 62 रन बनाये लेकिन दूसरी पारी में दस रन पर आउट हो गए। पिछले महीने अभ्यास मैच के दौरान वह कनकशन ( सिर की चोट ) का शिकार हो गए थे ।

भाषा

मोना सुधीर

सुधीर

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें