Advertisment

कोहरे में नहीं दिखा युवक का शव, हाईवे पर रौंदती रहीं गाड़ियां रोड पर चिपकी मिली हडि्डयां और मांस, पुलिस ने फावड़े से खुरचकर समेटा

कोहरे में नहीं दिखा युवक का शव, हाईवे पर रौंदती रहीं गाड़ियां रोड पर चिपकी मिली हडि्डयां और मांस, पुलिस ने फावड़े से खुरचकर समेटा The dead body of the young man was not visible in the fog, vehicles kept trampling on the highway, bones and meat were found sticking on the road, the police scraped it with a shovel sm "Agra-Delhi Highway Road Accident"," Bhind News"," Bhind Crime News"," Bhind News In Hindi

author-image
Bansal News
कोहरे में नहीं दिखा युवक का शव, हाईवे पर रौंदती रहीं गाड़ियां रोड पर चिपकी मिली हडि्डयां और मांस, पुलिस ने फावड़े से खुरचकर समेटा

भिंड। आगरा-दिल्ली हाईवे पर मध्यप्रदेश के भिंड में दर्दनाक एक्सीडेंट में मौत हो गई। दुर्घटना के बाद शव रोड पर पड़ा रहा। कोहरा इतना अधिक था कि सड़क पर वाहन शव पर से गुजरते रहे। पुलिस को घटना के जानकारी मिली तो वह मौके पर पहुंची तब तक मृतक का शव रोड पर लगभग 100 मीटर तक बिखर गया। पुलिस को शव रोड पर चिपका हुआ मिला। पुलिस ने शव को फावड़े से खुरचकर निकला जिसके बाद हडि्डयों और मांस के लोथड़ों को पॉलिथीन में जमा किया जा सका। शव को पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया गया है।

Advertisment

घटना तड़के सुबह की है जब लोगों ने हाईवे पर शव को पड़ा हुआ देखा तो आगरा में रुनकता चौकी इलाके में जानकारी दी गई। घटना स्थल पर आसपास के ढाबों वालों को पता चला की किसी की मौत हुई तो शव वाहनों के गुजरने से शव सड़क पर चिपक गया था। यहां तक की हडियां भी चूर-चूर हो गई।

पुलिस को शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने में बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ा। लगभग 100 मीटर तक मांस के लोथड़े फ़ैल गए थे जिन्हें पास के ढाबे से फावड़ा मंगाकर खुरच - खुरच कर निकलना पड़ा। तब जाकर कहीं शव को पोस्टमॉर्डम के लिए भेजा सका।

घटना के कारणों को नहीं चला पता

अभी घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। ऐसा बताया जा रहा है घटना रात को हुई होगी। हाईवे पर कोहरा अधिक होने की वजह से कोई उस समय उस घटना को देख नहीं पाया। पुलिस मृतक के परिजनों से संपर्क साधने में लगी हुई है। युवक रोड पर कैसे आया है अभी यह बात भी स्पष्ट नहीं हो पाई है। जब ढाबे वालों को घटना की भनक लगी तो उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी वह लगभगआधे घंटे तक 112 नंबर पर कॉल करने का प्रयास करते रहे लेकिन साल लग नहीं पाया। जब कॉल लगा तब 10 मिनट में PRV टीम आई। पुलिस को आने में एक घंटा लगा।

Advertisment

भिंड का है युवक

सड़क पर कोहरा अधिक होने की वजह से घटना को तो कोई देख नहीं पाया लेकिन सुबह एक राहगीर को शव के पास पड़ी जैकेट मिली। उसमे ड्राइविंग लाइसेंस और आधारकार्ड मिला था। इसी आधार पर उसकी शिनाख्त गौरव चरन नरवारिया (30) निवासी गोविंद नगर, भिंड के रूप में हुई।

bhind news bhind crime news bhind news in hindi "Agra-Delhi Highway Road Accident"
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें