मध्यप्रदेश। भारत बांग्लादेश सीमा पर त्रिपुरा में कल उग्रवादियों की कायराना हरकत की वजह से मंडला जिले का लाल शहीद हो गया । जिसका पार्थिव शरीर आज देर रात्रि मंडला पहुँचेगा जानकारी के अनुसार बतादें कि जिले के चरगांव निवासी गिरजेश सिंह उद्दे बीएसएफ की 145वीं बटालियन में त्रिपुरा के आंदबाजार थाना क्षेत्र के पनीसागर सेक्टर में सुबह के समय अपने साथियों के साथ गस्ती कर रहे थे। उसी दौरान कायर उग्रवादियों ने अचानक उनके ऊपर हमला कर दिया जिसमें गिरजेश उद्दे को तीन से चार गोली लग गई जिसके बाद गिरजेश को एयरएम्बुलेंस के माध्यम से अगरतला अस्पताल में लाया गया जहाँ पर इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
वही गिरजेश की पत्नी राधाबाई उद्दे का कहना है मुझे मेरे पति पर गर्व है कि उन्होंने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देदी और वही बेटी चंद्रिका का कहना है । कि मेरे पापा देश के लिए लड़ते हुए शहीद हुए मुझे गर्व है।
आज मेरे पापा को पूरा देश सलाम कर रहा है लेकिन जिस तरह उग्रवादियों ने मेरे पापा को मारा उसी तरह उन कायरो का सिर काट कर शोसल मीडिया पर वायर करना चाहिए जब ही मेरे पापा की आत्मा को शांति मिलेगी।