/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/National-Bansal-News.jpeg)
नोएडा, पांच जनवरी (भाषा) थाना जेवर क्षेत्र के मोहल्ला रावतिया में रहने वाले एक युवक का शव खेत से बरामद किया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक उमेश बहादुर ने बताया कि गौतम भारती का शव सोमवार को जेवर क्षेत्र के एक खेत में मिला है। उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतक के भाई पुरुषोत्तम भारती ने थाना जेवर में सूचना दी कि उसका भाई गौतम भारती बीती रात को खेत में घूमने गया था। उसका शव खेत में पड़ा मिला है।
उन्होंने बताया कि मृतक के भाई ने आशंका जताई है कि आकाशीय बिजली की चपेट में आने से उसके भाई की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा। मृतक की छह माह पूर्व शादी हुई थी।
भाषा सं नरेश
नरेश
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें