/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Gold-Silver-Diwali-Sweets.webp)
Gold-Silver Diwali Sweets
Gold-Silver Diwali Sweets: दिवाली भारत के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है. हर भारतीय बड़े धूमधाम से दीपावली का पर्व मनाता है. इस मौके पर सभी अपने घरों को सजाते हैं साथ ही कई तरह की मिठाईयां बनाते हैं.
आमतौर पर बाज़ारों में आपको कई प्रकार की और कई तरह के दाम की मिठाईयां देखने को मिलेंगी. लेकिन बाजारों में आम मिठाईयों के अलावा सोना-चांदी की बनी मिठाईयां भी मिल रही हैं.
जिनकी कीमत 400-500 रूपए किलो नहीं बल्कि 30 हजार से लेकर 45 हजार रूपए किलो हैं. इन मिठाईयों को वर्क के साथ-साथ सोने की भस्म मिलाकर तैयार किया गया है.
जयपुर में बनायीं जा रहीं हैं मिठाईयां
दिवाली के मौके पर राजस्थान के जयपुर में ये ख़ास मिठाईयां बनाई जाती हैं. इन मिठाईयों को सोने और चांदी की भस्म मिलाकर तैयार किया जाता है. इतना ही नहीं वर्क के लिए सोने और चांदी का इस्तेमाल किया जाता है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि सोने चांदी के दाम की तरह इस (gold and silver sweet) मिठाई के दाम में भी घटते-बढ़ते रहते हैं. ज्वेलरी की तरह ही इस मिठाई के एक पीस को रिंग वाले छोटे बॉक्स में सर्व किया जाता है.
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/inner-02-3_1729870396-300x225.webp)
एक पीस की इतनी है कीमत
पहले से ही दिवाली पर सोने-चांदी के दाम ने होश उड़ाके (Gold-Silver Diwali Sweets) रखें हैं. इसी तरह ये मिठाई भी काफी महंगी है. इसके बावजूद भी कई लोग इस मिठाई को खरीद रहें हैं. स्वर्ण भस्म से तैयार एक मिठाई का पीस 1550 रुपए है वहीं चांदी की भस्म से तैयार मिठाई का पीस 750 रूपए है.
इतना ज्यादा कीमत के बाद भी इस अनोखी मिठाई को लोग खरीदना पसंद कर रहें हैं. मिठाईयों के प्रीमियम होने के साथ-साथ उनके बॉक्स भी प्रीमियम हैं. जिस तरह गोल्ड-सिल्वर की ज्वेलरी के लिए बॉक्स दिया जाता है उसी तरह इस मिठाई के लिए भी प्रीमियम बॉक्स दिया जाता है.
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/inner-03-3_1729870890-300x225.webp)
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें