Advertisment

दिवाली पर जयपुर में बनी देश की सबसे महंगी मिठाई, कीमत 1.11 लाख रुपए किलो,

author-image
Bansal news

जयपुर में दिवाली से पहले मिठाइयों की दुनिया में लक्ज़री का नया स्वाद देखने को मिला है। शहर के अंजली जैन आउटलेट पर तैयार की गई ‘स्वर्ण प्रसादम’ नाम की मिठाई देश की सबसे महंगी मिठाई बन गई है, जिसकी कीमत 1.11 लाख रुपये प्रति किलो रखी गई है। खास बात यह है कि इस मिठाई में केसर, चिलगोजा और शुद्ध स्वर्ण भस्म जैसे प्रीमियम इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे सुनहरा और ज्वेलरी जैसी चमक देता है। एक पीस की कीमत करीब तीन हजार रुपये है और इसे ज्वेलरी बॉक्स जैसी पैकेजिंग में ग्राहकों को दिया जा रहा है। अंजली जैन का कहना है कि उन्होंने स्वाद, सेहत और शाहीपन को एक साथ जोड़ने की कोशिश की है। आयुर्वेद में स्वर्ण भस्म को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला माना जाता है, इसलिए यह मिठाई सिर्फ मीठी नहीं बल्कि हेल्दी भी है। जयपुर के इस दिवाली मार्केट में लक्ज़री और हेल्थ का ऐसा कॉम्बिनेशन लोगों के बीच खूब चर्चा में है। सोशल मीडिया पर इस गोल्डन मिठाई के वीडियो वायरल हो रहे हैं और लोग पूछ रहे हैं — “क्या आप भी दिवाली पर 1.11 लाख की मिठाई खरीदेंगे?”

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें