Advertisment

Pulwama Terror Attack Anniversary: आज ही के दिन देश ने खोए थे 40 जवान, 12 दिनों में भारत ने लिया था बदला

आज ही के दिन देश ने खोए थे 40 जवान, 12 दिनों में भारत ने लिया था बदला, the country lost 40 soldiers IN Pulwama Terror Attack Anniversary

author-image
Bansal news
Pulwama Terror Attack Anniversary:  आज ही के दिन देश ने खोए थे 40 जवान, 12 दिनों में भारत ने लिया था बदला

नई दिल्ली। (भाषा) 14 फरवरी का दिन इतिहास में जम्मू कश्मीर (Pulwama Terror Attack Anniversary) की एक दुखद घटना के साथ दर्ज है। दाे बरस बीतें, लेकिन उस घटना के जख्म आज तक हरे हैं, जब आतंकवादियों ने इस दिन को देश के सुरक्षाकर्मियों पर कायराना हमले के लिए चुना। राज्य के पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी, जिसमें कम से कम 39 जवान शहीद हो गये और कई गंभीर रूप से घायल हुए। यह दिन इतिहास में एक और वजह से भी दर्ज है। दरअसल 14 फरवरी को वैलेंटाइंस डे के तौर पर भी मनाया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलवामा आतंकी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी, कहा- हमें अपने सुरक्षा बलों पर गर्व है।

Advertisment

14 फरवरी 2019 को हुआ था Pulwama Terror Attack

यूनाइटेड नेशंस और दुनियाभर के लगभग सभी देशों ने पुलवामा हमले की निंदा की और आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई को समर्थन देने का ऐलान किया। पाकिस्तान (Pulwama Terror Attack Anniversary) के सदाबहार दोस्त चीन ने भी पुलवामा हमले के खिलाफ यूनाइडेट नेशंस सिक्यॉरिटी काउंसिल के प्रस्ताव का समर्थन किया। इस हमले के बाद भारत ने जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित कराने के लिए कूटनीतिक प्रयास शुरू किया, जो 1 मई को पूरा हुआ जब चीन ने अमेरिका, फ्रांस और यूके द्वारा लाए गए प्रस्ताव पर टेक्निकल होल्ड को वापस ले लिया।

26 फरवरी की रात मिराज 2000 ने भरी उड़ान

26 फरवरी की देर रात मिराज 2000 ने ग्वालियर से उड़ान भरी तो आगरा, बरेली के एयरबेस को भी अलर्ट पर रखा गया. इस दौरान पाकिस्तानी एयर डिफेंस सिस्टम पर निगाह रखने को कहा गया. 12 मिराज विमान सुबह करीब तीन बजे पाकिस्तानी सीमा में दाखिल हुए और बालाकोट में बम बरसाने शुरू कर दिए. इस दौरान पाकिस्तान के एफ16 विमान एक्टिव हो गए लेकिन तबतक भारत की वायुसेना अपना काम कर चुकी थी.

Advertisment
Bansal News bansal breaking news jammu kashmir indian army news Pulwama PULWAMA ATTACK Jammu Kashmir Hindi News Jammu Kashmir latest News army india indian breakng news indian soldiers Pulwama Terror Attack Anniversary
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें