Global Skills Park: मध्य प्रदेश में युवाओं की शक्ति, साहस और असीम ऊर्जा का सही दिशा में उपयोग करने के उद्देश्य से उन्हें हुनरमंद बनाया जा रहा है। बिजनेस हो या बाजार, शिक्षा हो या स्वास्थ्य, गांव हो या शहर हर जगह ऐसे युवाओं की आवश्यकता है जो स्किल्ड हों।
ग्लोबल स्किल्स पार्क एशियाई विकास बैंक (Asian Development Bank) की वित्तीय सहायता और ITEES Singapore, IIT Delhi और राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय गांधीनगर के तकनीकी सहयोग से मध्यप्रदेश सरकार के तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार विभाग की एक प्रमुख पहल है।
यह भारत का पहला बहु-कौशल पार्क (Multi-Skill Park) है, जो प्रौद्योगिकी उन्मुख कौशल पाठ्यक्रम (Technology Oriented Skills Course) संचालित करेगा और अंतर्राष्ट्रीय मानकों (International standards)के अनुसार जॉब रेडी बनाने के लिए उन्नत कौशल प्रशिक्षण प्रदान करेगा।
सिंगापुर के ग्लोबल स्किल पार्क को देखने के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश में इसी तर्ज पार्क बनाने का निर्णय लिया था।
यह है ट्रेनिंग प्लान
ग्लोबल स्किल्स पार्क में युवाओं को स्किल डवलपमेंट के लिए ट्रेनिंग देने के लिए प्लान तैयार कर लिया गया है। इसके मुताबिक पहले दो साल में 5-5 हजार युवाओं को ट्रेंड किया जाएगा। इसके 3 साल में 10-10 हजार और पांच साल में 40 हजार को ट्रेनिंग देने का टारगेट है।
इन 11 सेक्टर्स में मिलेगी ट्रेनिंग
मेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल इलेक्ट्रानिक्स, पावर एंड कंट्रोल, नेटवर्क एंड सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन, रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग, मेकेनिकल एंड इलेक्ट्रिकल सर्विसेज, ऑटोमोटिव, मेकेनिकल टैक्नॉलाजी, हॉस्पिटैलिटी, रिटेल और प्रिसिजन इंजीनियरिंग (ग्लोबल स्किल्स पार्क सिटी कैंपस में संचालित कोर्स ) हैं ।
एक्क-वर्षीय पाठ्यक्रम सत्र 2024 के लिए (One-year course for session 2024)
एडवांस्ड आटोमोटिव टेक्नोलॉजी (Advanced Automotive Technology)
एडवांस्ड नेकाट्रॉनिक्स (Advanced Nekatronics)
एडवांस्ड मैकेनिकल टेक्नोलॉजी (Advanced Mechanical Technology)
एडवांस्ड मैकेनिकल एंड इलैक्ट्रिकल सर्विसेस (Advanced Mechanical and Electrical Services)
पार्क में हैं ये सेंटर
सेंटर ऑफ ऑक्यूपेशनल स्किल्स एक्विजिशन।
सेंटर ऑफ एडवांस एग्रीकल्चर ट्रेनिंग।
TVET प्रेक्टिशनर्स डवलपमेंट सेंटर।
सेंटर ऑफ टेक्नोलॉजी इनोवेशन एंड एंटर प्रिन्योरिशप।
सेंटर ऑफ स्किल्स रिसर्च एंड डवलपमेंट।
सीटें: प्रत्येक पाठ्यक्रम में 120
अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के लिए 5% सीटें रीज़र्व्ड हैं। जबकि अन्य राज्यों के छात्रों के लिए 20% और MP अधिवासित छात्रों (Resident Students) के लिए 75% हैं ।
कितने प्रतिशत मिलेंगे आरक्षण
MP सरकार के मानदंडों के अनुसार प्रत्येक श्रेणी में महिलाओं के लिए 30% आरक्षण दिया जाएगा । राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोज़गार के लिए सहायता दी जाएगी। विवरण के लिए वेबसाइट www.globalskillspark.in पर देखें।
कब तक कर सकते हैं आवेदन
प्रवेश हेतु अंतिम तिथि 15th June 2024 है। इच्छुक उम्मीदवार कृपया https://admissions.globalskillspark.in पर आवेदन करें।
प्रवेश के लिए योग्यता (Eligibility for Admission)
संबन्धित संकाय में 60% अंकों (अनु जाति/अनु, जनजाति वर्ग के लिए 50%) के साथ ITI/Diploma/डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए।