Advertisment

कोरोना से एक बार फिर दहशत में देश ! 113 दिनों के बाद पहली बार सामने आए सबसे ज्यादा केस

कोरोना से एक बार फिर दहशत में देश ! 113 दिनों के बाद पहली बार सामने आए सबसे ज्यादा केस The country is once again in panic due to Corona! Highest number of cases surfaced for the first time after 113 days sm

author-image
Bansal News
कोरोना से एक बार फिर दहशत में देश ! 113 दिनों के बाद पहली बार सामने आए सबसे ज्यादा केस

नई दिल्ली। देश में एक बार फिर कोविड-19 के मामले फिर तेजी से बढ़ने लगे है। रविवार को जो आकड़ें आये है वो डराने वाले है देश में 113 दिन के बाद एक दिन में कोविड-19 के 524 नए मामले सामने आए। इससे पहले 18 नवंबर, 2022 को 500 नए केस सामने आए थे।देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,809 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, तमिलनाडु में संक्रमण से एक व्यक्ति की मृत्यु होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,30,782 हो गई।

Advertisment

आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 4,46,90,936 लोग संक्रमित हो चुके हैं। देश में अभी 3,809 लोगों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत है। संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,41,56,345 हो गयी है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 220.64 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

कोरोना वायरस covid 19 कोविड 19 coronavirus covid 19 cases in india coronavirus cases covid cases today H3N2 virus
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें