Aurangabad Pune Expressway : केंन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया बड़ा ऐलान

Aurangabad Pune Expressway : केंन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया बड़ा ऐलान

केंन्द्र सरकार में सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र के लोगों को एक अच्छी खबर दी है। नितिन गडकरी ने ऐलान किया कि महाराष्ट्र के औरंगाबाद और पुणे के बीच यात्रा में लगने वाले समय को कम करने के लिए इन दोनों शहरों के बीच 10,000 करोड़ रुपये की लागत से एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाएगा। नितिन गडकरी ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-52 पर 3,216 करोड़ रुपये की लागत से बनाई गई 86 किलोमीटर लंबी सड़कें देश को समर्पित करने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में इसकी घोषणा की। इस दौरान उन्होंने 2,253 करोड़ रुपये की लागत वाली चार अन्य सड़क परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी।

इस मौके पर गडकरी ने कहा, औरंगाबाद और पुणे के बीच की दूरी करीब 225 किलोमीटर है। हम इन दोनों शहरों के बीच ‘पहुंच-नियंत्रित एक्सप्रेसवे’ बनाएंगे जिस पर कोई मोड़ नहीं होगा और वाहन 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल सकेंगे। इससे दोनों शहरों के बीच यात्रा में लगने वाला समय घटकर सवा घंटा रह जाएगा।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password