/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/uynh-juhmn.jpg)
Starbucks Coffee: कई लोगों को लगता है कि एक कप कॉफी उनके दिन की शुरुआत करने का एक शानदार तरीका है, लेकिन इस कपल के लिए Coffee एक बुरा सपना बन गई। मान लीजिए आप किसी रेस्टोरेंट में जाकर $10 में अपनी पसंदीदा कॉफी पीने जाए और बिल $4,000 आ जाए। हैरान रह जाएंगे आईए जानते है पूरा मामला।
इस कपल का नाम जेसी और डीडी ओ’डेल है। सीबीएस न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में ये कपल स्टारबक्स (Starbucks) रेस्टोरेंट में गया था। उन्होंने वहां दो कॉफी ऑर्डर की और उसे पीने के बाद कार्ड से पेमेंट कर आराम से अपने घर चले गए। इस दौरान स्टारबक्स (Starbucks) की ओर से उनसे दो कप कॉफी के लिए 4,000 डॉलर यानी करीब 3 लाख 66 हजार रुपये वसूले गए।
यहां गौर करने वाली बात यह है कि पति-पत्नी ने पेमेंट की गई राशि वाले मैसेज को चेक नहीं किया। उन्हें ये तब पता चला जब जेसी की पत्नी बच्चों के लिए कुछ सामान खरीदने एक स्टोर में गई। उसने खरीदारी कर ली, पर जब बिल देने लगी तो कार्ड स्वैप करने पर पता चला कि उसके अकाउंट में तो पर्याप्त पैसे ही नहीं हैं। महिला स्टोर से बाहर आ गई और उसने अपना अकाउंट बैलेंस चेक किया तो वह हैरान रह गई। उन्होंने पाया कि उसके अकाउंट से स्टारबक्स (Starbucks) रेस्टोरेंट ने दो कप कॉफी के बदले 3 लाख 66 हजार रुपये काट लिए हैं, जबकि आमतौर पर एक कप कॉफी की कीमत 10 डॉलर होती है।
फिर क्या था महिला के पति जेसी ने कॉफी शॉप फ़्रैंचाइज़ी के जिला प्रबंधक से संपर्क किया, जब उन्हें पता चला कि उनसे स्टारबक्स कॉफी रेस्टोरेंट ने गलत तरीके से $4,444.44 की राशि चार्ज की गई थी, जिस वजह से उनके खाते में कम राशि बची थी। स्टारबक्स ने बताया नेटवर्क की समस्या के कारण ऐसा हुआ। हालांकि इसमें मानवीय त्रुटि के भी शामिल होने की संभावना जताई गई है। हालांकि बाद में स्टारबक्स की ओर से उन्हें उनके पूरे पैसे लौटा दिए गए. उन्हें 3 लाख 66 हजार के दो अलग-अलग चेक सौंपे गए।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें