MP News: रतलाम नगर निगम में कार्यालय अधीक्षक गोपाल झारीवाल ने बुधवार सुबह जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। उन्होंने अकाउंटेंट विजय बालोत्रा पर पिछले दो महीने से वेतन वृद्धि नहीं देने का आरोप लगाया। साथी कर्मचारियों ने उनके हाथ से जहर की डिब्बी छीन ली और उन्हें बचाने के लिए उनके मुंह पर हाथ रख लिया। इस घटना के बाद करीब दो घंटे तक हंगामा चलता रहा। झारीवाल ने पहले भी अकाउंटेंट के खिलाफ धरना दिया था और नारेबाजी की थी।
निगम के अकाउंटेंट पर लगाए ये आरोप
बुधवार सुबह नगर निगम में कार्यालय अधीक्षक गोपाल झारीवाल ने अकाउंटेंट विजय बालोत्रा के खिलाफ धरना दिया और नारेबाजी की। उन्होंने आरोप लगाया कि अकाउंटेंट ने कर्मचारियों के प्रति दुर्भावना के कारण उनको सैलरी इन्क्रीमेंट नहीं दिया है। यह घटना नगर निगम के फर्स्ट फ्लोर पर हुई, जहां अकाउंटेंट का केबिन स्थित है। शोर-शराबा सुनकर कई अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। झारीवाल ने अकाउंट शाखा के बाहर फर्श पर बैठकर धरना दिया और अकाउंटेंट के खिलाफ नारेबाजी की।
अधिकारियों के पहुंचने पर जहर पीने की कोशिश की
हंगामे को सुनकर अधिकारी भी वहां पहुंचे। इसी समय, झारीवाल ने अपनी जेब से एक डिब्बी निकाली और जहरीली गोलियां खाने की कोशिश की। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत उनके हाथ से डिब्बी छीन ली और उनके मुंह पर हाथ रख दिया, ताकि वे जहर न खा पाएं। इसके बाद, कर्मचारियों ने समझाइश देकर मामला शांत कराया और झारीवाल को शांत किया।
2 महीने से इन्क्रीमेंट का फायदा नहीं मिला
गोपाल झारीवाल ने बताया कि राज्य सरकार के आदेश के बावजूद अकाउंटेंट विजय बालोत्रा दो महीने से उन्हें और 10-15 अन्य कर्मचारियों को वेतन वृद्धि का लाभ नहीं दे रहे थे। उन्होंने निगम आयुक्त, स्थापना शाखा प्रभारी और अकाउंटेंट से कई बार शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। घटना के बाद अफसर हरकत में आए और अगस्त महीने की सैलरी में वेतन वृद्धि का लाभ देने का आश्वासन दिया गया। वहीं अकाउंटेंट विजय बालोत्रा ने कहा कि उन्होंने स्थापना शाखा से आए करेक्शन बिलों को आगे बढ़ा दिया था और अब वेतन में वापस जोड़ दिया गया है। उन्होंने कहा कि सैलरी 4 अगस्त को आनी थी, लेकिन करेक्शन की प्रक्रिया के कारण देरी हुई। अब सभी कर्मचारियों को वेतन वृद्धि का लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़ें: सिंगापुर में पीएम मोदी ने कलाकारों के साथ बजाया ढोल, हुआ जोरदार स्वागत, देखें ये वीडियो