भोपाल। समय—समय पर राजधानी में नगर निगम अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करता रहता है। हालांकि कुछ ही समय बाद दोबारा अतिक्रमणकारी सरकारी जगहों पर अतिक्रमण कर लेते हैं। लेकिन इस बार निगम अतिक्रमण हटाने के लिए काफी बड़ी कार्रवाई करने के मूड में नजर आ रहा है। इसके लिए बकायदा निगम में रूपरेखा तय कर ली गई है। वहीं भोपाल निगम के अतिक्रमण अधिकारी कमर शाकिब का भी एक बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेगा।
हटाएंगे अवैध अतिक्रमण
भोपाल नगर निगम अतिक्रमण अधिकारी कमर शाकिब का अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। जिसमें अतिक्रमण अधिकारी कमर शाकिब का कहना है कि रंगपंचमी के बाद बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नगर निगम करेगा। उन्होंने कहा कि सीपीए और नगर निगम मिलकर भोपाल के अवैध अतिक्रमण हटाएंगे। इसके साथ ही सड़क पर खड़े कंडम वाहनों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
भोपाल में अतिक्रमण पर जल्द बड़ी कार्रवाई !#Bhopal #NagarNigam pic.twitter.com/ZkCkz9cBsT
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) March 22, 2022