Advertisment

मुर्गे को यात्रा करना पड़ा भारी, कट गया टिकट

मुर्गे को यात्रा करना पड़ा भारी, कट गया टिकट the conductor cut the chicken ticket in the bus in karimnagar district telangana

author-image
Bansal News
मुर्गे को यात्रा करना पड़ा भारी, कट गया टिकट

सोशल मीडिया के आज के दौर में ऐसी कई वायरल खबरे सामने आती रही है, जिन्हें सुनकर हर कोई चौंक जाता है। हाल ही में एक ऐसा मामले सामने आया है, जिसे जानकर हर कोई हैरान है। दरअसल, अभीतक तो आपने यात्री बसों में इंसानों का टिकट काटते देखा होगा। लेकिन क्या आपने कभी किसी पालतू जानवर का टिकट कटते सुना है। जी हां ऐसा ही एक मामला तेलंगाना से सामने आया है।

Advertisment

कंडक्टर ने काटा मुर्गे का टिकट

मामला तेलंगाना के करीमनगर जिले का है। यहां एक बस के कंडक्टर ने इंसान ही नहीं बल्कि एक मुर्गे का ​टिकट काट दिया। इस पूरे मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामले को लेकर अधिकारियों ने बस के कंडक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। इसके साथ ही अधिकारियों ने बस के कंडक्टर से मामले में स्पष्टीकरण भी मांगा है।

मुर्गे ने की 30 रूपये में यात्रा

बस में मुर्गे का टिकट तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम की एक बस के कंडक्टर ने काटा है। कंडक्टर ने मुर्गे से यात्रा करने के लिए 30 रूपये का शुल्क लिया। कंडक्टर ने मुर्गे का टिकट तब काटा जब एक शख्स मुर्गे के साथ सफर कर रहा था। शख्स ने मुर्गे को एक कपड़े में छिपाकर रखा था। जैसे ही कंडक्टर की नजर मुर्गे पर गई तो, उनसे शख्स से मुर्गे का भी किराया मांग लिया। लेकिन, यात्री ने पैसा देने से इंनकार कर दिया। वही कंडक्टर का कहना था कि बस में सभी जीवित चीजों का किराया लगता है।

Advertisment

कंडक्टर और यात्री में हुई बहस

कंडक्टर द्वारा शख्स से मुर्गे की यात्रा का पैसा मांगने पर दोनों के बीच काफी बहस हुई। लेकिन कंडक्टर किराया लेकर ही माना। इस पूरे मामले का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो बवाल मच गया। मामले में टीएसआरटीसी के अधिकारियों ने कहा है कि कंडक्टर को यात्री और उसके मुर्गे को बस से उतार देना चा​हिए था। क्योंकि बसों मेंं जानवरों को ले जाना नियम में नहीं है। फिलहाल यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ हैं।

social media viral news viral chicken ticket Chicken Viral Video conductor cut the chicken ticket karimnagar district telangana karimnagar news RTC bus telangana viral news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें