(शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट): शुजालपुर के रायपुर रोड, ईदगाह के पीछे निवास करने वाली हेमा मालवीय ने विगत 12 अप्रैल को शुजालपुर में मुख्यमंत्री के प्रवास के दौरान सादे ब्राउन पेपर पर आवेदन लिखकर माता-पिता नहीं होने से सहयोग की गुहार लगाई थी, जिस पर मुख्यमंत्री द्वारा मानवीयता के साथ कलेक्टर किशोर कन्याल को आर्थिक सहायता प्रदान करने एवं हेमा की अन्य समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए थे।
कलेक्टर किशोर कन्याल ने त्वरित कार्यवाही करते हुए श्रीमती हेमा को रेडक्रास सोसायटी से 25 हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। कलेक्टर कन्याल के निर्देश पर तहसीलदार पोलायकलां द्वारा श्रीमती हेमा के परिवार की ग्राम निशाना स्थित 7 बीघा भूमि का सत्यापन कर कब्जा दिलाया गया और कब्जा करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई भी की गई। श्रीमती हेमा 25 हजार रूपए की राशि पाकर एवं जिला प्रशासन द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई से प्रसन्न है और मुख्यमंत्री व कलेक्टर को धन्यवाद दे रही है।