Advertisment

MP SHAJAPUR NEWS: हमें अपनी जिम्मेदारी को समझना होगा, 'हमारा शाजापुर- स्वच्छ शाजापुर' का कलेक्टर ने दिया संदेश

'हमारा शाजापुर- स्वच्छ शाजापुर' का कलेक्टर ने दिया संदेश। कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने नगर के लोगों के किया जागरूक।

author-image
Bansal News
MP SHAJAPUR NEWS: हमें अपनी जिम्मेदारी को समझना होगा, 'हमारा शाजापुर- स्वच्छ शाजापुर' का कलेक्टर ने दिया संदेश

(शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट): हमारा शाजापुर - स्‍वच्‍छ शाजापुर'' अभियान के तहत कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने नगर के वार्ड क्रमांक 04 महूपुरा क्षेत्र का भ्रमण कर नागरिकों को स्वच्छता के लिये जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने सभी को स्वच्छता का संकल्प भी दिलाया।

Advertisment

कलेक्टर कन्याल ने कहा कि हम अपने घर को स्वच्छ रखने में प्रबंधन करते हैं और जिम्मेदारी से काम करते हैं, ठीक उसी तरह शहर को सुंदर व स्वच्छ रखने में भी हमें अपनी जिम्मेदारी को समझना होगा।

[caption id="attachment_215567" align="alignnone" width="1137"]MP SHAJAPUR NEWS 'हमारा शाजापुर- स्वच्छ शाजापुर' का कलेक्टर ने दिया संदेश[/caption]

उन्होंने महूपुरा क्षेत्र में से गुजरने वाली चीलर नदी को देखते हुए इसकी सफाई कराने के साथ कलेक्टर ने महूपुरा क्षेत्र में संचालित कंपोजिट शराब की दुकान का निरीक्षण भी किया। यहां कचरा फैलाने व गंदगी करने पर 2 हजार रूपये की चालानी कायवाही भी की गई। साथ ही उन्होंने दुकान संचालक को किसी भी व्यक्ति द्वारा यहां बैठकर शराब का सेवन नहीं करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यदि दुकानदार अपनी दुकान के आसपास गन्दगी रखते हैं और डस्टबीन नहीं रखते है ओर पालीथिन का प्रयोग करते है तो उन पर 500 रूपये जुर्माने की कार्रवाई की जायेगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें… Go First financial crisis: दिवालिया होने के कगार पर गो फर्स्ट एयर, जानिए इससे पहले कितनी एयरलाइंस हो चुकी है बंद

उन्होंने चाय-नाश्ता विक्रय करने वाले दुकानदारों से नाश्ते को ढाककर रखने, दुकानों पर साफ-सुथरा डस्टबीन रखने, गीला-सूखा कचरा अलग-अलग रखकर कचरा संग्रहण वाहन में डालने एवं पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी सीएमओ महेन्द्र प्रताप सिंह किरार, सभापति, पार्षदगण, अधिकारी एवं कर्मचारी, जनप्रतिनिधिगण भी मौजूद थे।

shajapur News mp shajapur news shajapur collector 'Our Shajapur-Clean Shajapur'
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें