शाजापुर/आदित्य शर्मा की रिपोर्ट। आम जनता के कार्य समय पर हो। व्यक्तियों को बार-बार चक्कर नहीं लगाना पड़े। जितने भी ऑर्डर राजस्व न्यायालयों द्वारा पारित किये गये हैं, उनका अमल कराएं। यह निर्देश कलेक्टर दिनेश जैन ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक में दिये। उन्हौने ने कहा कि सीमांकन के मामले लंबित पड़े हैं, जबकि अब पटवारियों को भी सीमांकन का अधिकार दे दिया गया है। सीमांकन के लिए आवेदकगण कलेक्ट्रेट कार्यालय में आ रहे हैं। आदेश होने के बाद भी सीमांकन नहीं हो रहा है। सभी राजस्व अधिकारी सुनिश्चित करें कि सीमांकन के कार्य समय पर हो और अपने आदेशों का पालन हो रहा है कि नहीं, देखें।
पेंडेंसी समाप्त करें
कलेक्टर जैन ने कहा कि आरसीएमएस में दर्ज 06 माह से 01 वर्ष तक के प्रकरणों की पेंडेंसी समाप्त करें। बकाया वसूली में तेजी लाएं। जिले के 05 करोड़ रूपये की वसूली के विरूद्ध कम से कम 04 करोड़ रूपये की वसूली होना ही चाहिये। अनुविभागीय अधिकारी वसूली पर ध्यान दें और सतत समीक्षा करें। इस मौके पर मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना, स्वामित्व योजना, बटवारा, नामांतरण, सीमांकन, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना हितग्राही किसानों के शेष रहे ई-केवायसी कार्य को पूर्ण करने के कार्यों की भी समीक्षा हुई।
शतप्रतिशत किसानों के सत्यापन करें
उन्होंने कहा कि रबी विपणन वर्ष 2023-24 के लिए समर्थन मूल्य पर उपार्जन के संबंध में पंजीकृत शतप्रतिशत किसानों के सत्यापन करने के लिए राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने विभागीय कार्यों के साथ शासन द्वारा समय-समय पर दिये जाने वाले दायित्वों का निर्वहन करने के लिए भी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर ने कहा कि लाड़ली बहना योजना के लिए 25 मार्च से प्रत्येक ग्रामों एवं वार्डों में सर्वे शुरू होगा। सर्वे में पात्रता वाली महिलाओं की संभावित सूची बनाई जायेगी तथा महिलाओं के बैंक खाते खोलने के लिए शिविर लगाएं जायेंगे। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर अजीत श्रीवास्तव ने विगत वर्षों में बैंकों द्वारा प्रस्तुत की गई आरआरसी की वर्षवार जानकारी दी। पैथालॉजिस्ट डॉ. जायसवाल ने 21 मार्च को होने वाले रक्तदान शिविर के संबंध में विस्तार से बताया।
यह रहे उपस्थित
इस मौके पर एडीएम बीएस सोलंकी, एसडीएम शुजालपुर सत्येन्द्र प्रसाद सिंह व एसडीएम शाजापुर नरेन्द्र नाथ पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर अजीत कुमार श्रीवास्तव, तहसीलदारगण सुनिल जायसवाल, राजाराम करजरे, सुनील पाटिल, राकेश खजुरिया, सुनील जायसवाल, नायब तहसीलदारगण मुकेश सांवले, कैलाश सस्त्या, अजय अहिरवार, बृजेश मालवीय, आनंद जायसवाल, गौरव पोरवाल, पंकज पवैया, संदीप इवने, संदीप श्रीवास्तव, प्रवीण पाटीदार, अनामिका आर्य, दिव्या जैन एवं नाहिद अंजुम सहायक जिला सूचना अधिकारी विवेक महावर, लोक सेवा प्रबंधक आशय श्रीवास्तव, ई-गवर्नेंस मैनेजर बिरमसिंह सोंधिया, पैथोलॉजिस्ट डॉ. एसडी जायसवाल उपस्थित थे।